
एमपी में यहां बनेगा प्रदेश का पहला सेल्फ स्टडी सेंटर,एक साथ बैठेंगे हजारों छात्र
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू) में 8.91 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला सेल्फ स्टडी सेंटर बनेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक (प्रशासन) डॉ. जगदीश चंन्द्र जटिया ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से मिलकर सेल्फ स्टडी सेंटर के लिए न्यूरो साइंस डिपार्टमेंट के पास जमीन पसंद की। इस दौरान रेक्टर प्रो.आरजे राव,कुलसचिव डॉ.आनंद मिश्रा,उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक प्रो. केएस सेंगर,साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भानु प्रताप जादौन सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
कुलपति के अनुसार यह इमारत छह मंजिला होगी, जिसमें छात्र सेल्फ स्टडी कर सकेंगे। बिल्डिंग पूरी तरह वातानुकूलित और वाई-फाई सुविधा युक्त रहेगी। छात्रों से सेल्फ स्टडी करने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। बिल्डिंग में पर्यटन विभाग के छात्र कैंटीन का संचालन करेंगे। छात्रों को यहां स्टेशनरी लेने की सुविधा भी रहेगी। इस सेंटर में जेयू से संबद्ध किसी भी कॉलेज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर सकेंगे।
बिल्डिंग की कमान जेयू प्रशासन के अधीन रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी बिल्डिंग को सीसीटीव्ही कैमरे से कवर किया जाएगा। उच्चशिक्षा विभाग ने पीआइयू को बिल्डिंग बनाने के निर्देश दे दिए हैं, यह काम जून 2018 में शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व अपर संचालक ने केआरजी कॉलेज और साइंस कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
विभाग के अपर संचालक ने बुधवार को शासन से अनुदान प्राप्त जेसी मिल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बिल्डिंग, ग्राउंड, ऑडिटोरियम, लैब, लाइब्रेरी, ऑफिस, फर्नीचर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज स्टाफ और छात्राओं से बात की।
छात्राओं का कहना था कि कॉलेज के आसपास आपराधिक तत्व घूमते रहते हैं, कई बार तो वे कॉलेज में आ जाते हैं, यहां की सुरक्षा-व्यवस्था बेहद खराब है। कॉलेज अनुदानित होने की वजह से उन्हें मोबाइल वितरण जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्राओं ने कॉलेज को सरकारी बनाने की मांग की है।
Published on:
31 May 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
