
एमआइटीएस ए प्लसप्लस रैंक पाने वाला प्रदेश का पहला तकनीकी संस्थान
ग्वालियर.
माधव प्रॉद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एमआइटीएस) ने नैक ग्रेडिंग में ए प्लसप्लस रैंकिंग पाते हुए तकनीकी संस्थानों में ख्याति दर्ज की। नैक की ग्रेडिंग टीचिंग, लर्निंग एवं इवैल्यूएशन में उच्च गुणवत्ता के लिए दी जाती है। संस्थान में टीम 23 जून को गुणवत्ता परखने के लिए आई थी। दो दिन तक टीम ने कई क्राइटेरिया के निरीक्षण उपरांत संस्थान को ग्रेडिंग प्रदान की। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचिंग पद्धति, लर्निंग के तरीके, एग्जाम, वैल्यूएशन, छात्र एवं फैकल्टी के उच्च गुणवत्ता के रिसर्च पेपर, प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, स्लो एवं फास्ट लर्नर के लिए संस्थान का विशेष ध्यान, एडमिशन, रिजल्ट आदि विषय का निरीक्षण किया था।
सफलता में संस्थान के प्रत्येक सदस्य का योगदान
इस सफलता में स्टेक होल्डर्स के प्रत्येक सदस्य के विशेष प्रयासों का योगदान है। इसमें फैकल्टी, छात्र, स्टॉफ , एल्युमनी, एम्प्लायर व बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्यों के मार्गदर्शन शामिल रहा। संस्थान 16 ब्रांचेज में इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में अंडर ग्रेजुएट की उपाधि, पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएचडी की उपाधि प्रदान करता है।
डॉ. आरके पंडित, डायरेक्टर एमआइटीएस
Published on:
03 Aug 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
