6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं में लोकप्रिय शेयर बाजार, 3 साल में ढाई गुना बढ़ गए डीमैट एकाउंट

निवेशक पहले मार्केट के बारे में पढ़ें फिर इन्वेस्ट करें

less than 1 minute read
Google source verification
युवाओं में लोकप्रिय शेयर बाजार, 3 साल में ढाई गुना बढ़ गए डीमैट एकाउंट

युवाओं में लोकप्रिय शेयर बाजार, 3 साल में ढाई गुना बढ़ गए डीमैट एकाउंट

ग्वालियर.

आपने राकेश झुनझुनवाला और वॉरेन बफेट का नाम तो सुना ही होगा। इन्हें हम बिग बुल के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने वित्तीय बाजार में अरबों डॉलर की संपत्ति बनाई है। उन्होंने समय का उपयोग धन के रूप में किया और अपने धन को संपत्ति में बदल दिया। पिछले तीन वर्षों से युवा निवेशकों को शेयर बाजार में रुचि लेते देखा है। कोरोना ने पूरी दुनिया के शेयर बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेश का नया रुझान देखने को मिला। आंकड़ों के मुताबिकमार्च 2020 में 4 करोड़ डीमैट खाते थे और वहीं वर्तमान में 10 करोड़ से अधिक डीमैट खाते खुल चुके हैं।

निवेश का 10 प्रतिशत शिक्षा में निवेश करें

एनएसई के मुताबिक 80 से 90 फीसदी निवेशक ऑप्शन और डे ट्रेडिंग में अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं। यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों पर धोखाधड़ी से सावधान रहें। अपने निवेश का कम से कम 10 प्रतिशत शिक्षा में निवेश करें।

बिना जानकारी के बाजार में न उतरें

सबसे बड़ी युवा आबादी वाले देश के रूप में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की उम्मीद करते हुए भारतीय युवा निवेशक अपनी प्रतिभा विवेक दिखाते हैं। अधिकांश निवेशक उचित जानकारी के बिना सीधे बाजार में निवेश करते हैं, जो कि गलत है। निवेश से पहले अध्ययन बहुत जरूरी है।

मल्टी बैगर स्टॉक कैसे चुनें

मजबूत प्रबंधन- कोई भी व्यवसाय मजबूत प्रबंधन के बिना सफल नहीं हो सकता। कई पहलुओं फंड का डायवर्जन, शेयरों को गिरवी रखना, बोर्ड की स्वतंत्रता, अनुशासन और दायित्व पर गौर करें।

प्रमोटर होल्डिंग- ऐसा स्टॉक ढूंढें, जिसमें अच्छी प्रमोटर होल्डिंग हो जो प्रमोटर को उनके व्यवसाय में विश्वास दिखाता हो।

अच्छी कमाई- एक निवेशक तब पैसा कमाता है, जब कंपनी मुनाफा कमाती है। पीई अनुपात और ईपीएस पर अपनी नजर रखें।

विकास शर्मा, फाउंडर, फाइनेंशियल स्ट्रीट