
हाथ-पैर बांधकर करता था अननेचुरल सेक्स, पत्नी ने थानेदार को सुनाई पूरी कहानी
ग्वालियर. मध्यप्रदेश में शादी के बाद शैतान बने एक पति की हैवानियत की कहानी सामने आई है, खुद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया, उसने जो कहानी सुनाई उसे सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। क्योंकि ये व्यक्ति अपनी ही पत्नी के साथ हैवानों की तरह अननेचुरल सेक्स करता था।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे हत्यारे को पकड़ा है, जिसने एक के बाद एक करके करीब चार हत्या की है, बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति को पोर्न मूवी देखने का बहुत शौक था, उसी के चलते वह फिल्मी स्टाइल में ही पत्नी के साथ अननेचुरल संबंध बनाता था, अगर पत्नी उसका साथ नहीं देती थी तो उसके साथ जमकर मारपीट करता था, ऐसे में लंबे समय से पति की हैवानियत से परेशान पत्नी हिम्मत जुटाकर पहले जनसुनवाई में पहुंची, जहां से कार्यवाही होने के बाद पति के गिरफ्तार होते ही पत्नी थाने पहुंची और पूरी कहानी सुनाई।
थाने में सुनाई पूरी कहानी
पति की हैवानियत से पत्नी इतनी परेशान हो चुकी थी कि वह अब कोई भी कदम उठाने को तैयार थी, क्योंकि उसे इससे बड़ा नरक नहीं नजर आ रहा था, ऐसे में पत्नी थाने पहुंची और अपनी पूरी कहानी थानेदार को सुनाई, जिसके बाद पति राजेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
पत्नी चीखे नहीं इसलिए मुहं में ठूंस देता था कपड़ा
पीडि़त महिला ने रोते-सिसकते हुए बताया कि उसकी शादी राजेश के साथ साल २०१५ में हुई थी, शुरूआत में तो वह बहुत अच्छा था, लेकिन कुछ समय बाद वह हैवानों की तरह वर्ताव करने लगा, राजेश गंदी फिल्में देखने का शौकीन हो गया और उसी की तरह सेक्स करना चाहता था, मना करने पर छाती पर बैठकर लात घूंसों से मारपीट करता था, ऐसे में मजबूरन महिला को उसके कहे अनुसार करना पड़ता था, आश्चर्य की बात तो यह है कि वह अपनी ही पत्नी के हाथ पैर बांधकर अननेचुरल सेक्स करता था, वहीं उसकी चीख बाहर नहीं निकले, इसलिए वह मुहं में कपड़ा ठूंस देता था, जिससे महिला को सांस लेने में भी परेशानी होने लगती थी। पति की आदतों से परेशान होकर महिला अपने पिता के चली गई, लेकिन इसके बाद भी वह परेशान करने लगा, यहां तक की खुद की पत्नी की हत्या का भी प्रयास किया।
ऐसे हुआ खुलासा
ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक सीरियल किलर राजेश कमरिया को गिरफ्तार किया, क्योंकि पति की प्रताडऩा से परेशान महिला ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपने साथ हो रहे अत्याचार की कहानी सुनाई थी, राजेश ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद एक ओर खुलासा किया, उसने बताया कि उसने इससे पहले एक महिला से दोस्ती कर उसके पति को रास्ते से हटा दिया, इसके बाद उस महिला, उसके बेटे और भतिजे को भी मौत के घाट उतार दिया, हालांकि इस मामले में वह बेकसूर की तरह घूम रहा था, लेकिन पत्नी की जनसुनवाई के जाकर शिकायत के बाद वह पकड़ा गया, जब वह गिरफ्तार हो गया तो राजेश की पत्नी भी थाने पहुंची और उसने अपने साथ हुए अत्याचार की पूरी कहानी सुनाई। फिलहाल आरोपी को विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Published on:
27 Mar 2022 12:59 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
