
36 लाख की नौकरी छोडकऱ यह युवा बने आईएएस,ये है इनकी सफलता का राज
ग्वालियर। कहते हैं योग्यता किसी की मोहताज नहीं होती,इस बात को सिद्ध किया है शिवपुरी के तनमय वशिष्ट शर्मा ने। उन्होंने पहले अमेरिका के इंवेस्टमेंट बैंक में 36 लाख रूपए की नौकरी छोड़ी, इसके बाद वह छह माह में पहले ही प्रयास में आईपीएस में चयनित हुए और अब उनका चयन आईएएस के रूप में हुआ है। संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित कर दिए।
सितंबर-अक्टूबर 2018 में हुई मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च 2019 में हुए इंटरव्यू के आधार पर जारी मेरिट में शिवपुरी के तनमय वशिष्ट शर्मा ने इंदौर के प्रदीप सिंह ने 10वीं रैंक हासिल की है। विवेकानंद कॉलोनी निवासी नेत्र चिकित्सा सहायक राजकुमार शर्मा के छोटे बेटे तनमय वशिष्ट शर्मा ने मुम्बई आईआईटी से 2015 में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर में बीई करने के उपरांत, अमेरिका के एक इनवेस्टमेंट बैंक गोल्ड मैन सोक्स में 36 लाख रुपए के पैकेज पर नौकरी की और जब बैंक ने 2017 में तनमय को लंदन शिफ्ट करने की तैयारी की तो उन्होंने नौकरी छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया और गाजियाबाद में भारत इलेक्ट्रोनिक्स में पदस्थ अपने बड़े भाई सीनियर इंजीनियर राहुल आलोक शर्मा के यहां रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
तनमय ने जब छह माह की तैयारी के उपरांत 2017 में यूपीएससी की परीक्षा दी तो पहले ही प्रयास में उन्होंने 215 वीं रैंक हासिल की और उनका चयन आईपीएस के रूप में हुआ। उन्होंने हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान 2018 में एक बार फिर यूपीएससी का एग्जाम दिया और शुक्रवार घोषित हुए रिजल्ट में तनमय में 10वीं रैंक हासिल की है, उनका चयन आईएएस के रूप में हुआ है।
Published on:
06 Apr 2019 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
