ग्वालियर

मध्यप्रदेश के इस ट्रेनिंग इस्टीट्यूट को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने माना सर्वश्रेष्ठ

1966 में बना टेकनपुर का बीएसफ (BSF) का ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट देश का बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चुना गया..

less than 1 minute read

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित सीमा सुरक्षा बल (BSF) के टेकनपुर इंस्टीट्यूट को देश का बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चुना गया है। केन्द्रीय गृहमंत्रालय की ओर से टेकनपुर इंस्टीट्यूट को बेस्ट इंस्टीट्यूट का अवार्ड मिला है। टेकनपुर बीएसएफ इंस्टीट्यूट की तरफ से खुद इस अवॉर्ड की जानकारी दी गई है और इसे लेकर इंस्टीट्यूट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि साल 2018-19 में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट ट्रेनिंग के लिए टेकनपुर इंस्टीट्यूट को ये अवार्ड मिला है।

अवॉर्ड के साथ मिले 20 लाख रुपए
केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चुने जाने के साथ ही टेकनपुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को अवॉर्ड के तौर पर 20 लाख रुपए भी केन्द्र सरकार की ओर से दिए गए हैं। बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का अवॉर्ड मिलने से इंस्टीट्यूट के अधिकारी बेहद खुश हैं। बता दें कि बीएसएफ का ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शहर से करीब 32 किलोमीटर दूर टेकनपुर में स्थित है। इस इंस्टीट्यूट की स्थापना साल 1966 में बीएसएफ के संस्थापक केएफ रुस्तम की पहल प र हुई थी। इस ट्रेनिंग सेंटर में कुशल प्रशिक्षक बीएसएफ, पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों को उच्च श्रेणी का तकनीकी और भौतिक प्रशिक्षण देते हैं. बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षित वर्तमान में जवान देश की सीमा और राज्यों में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं और अपना नाम रोशन कर रहे हैं। टेकनपुर बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर 2923 एकड़ में फैला हुआ है।

देखें वीडियो- विक्रम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों के बीच जमकर हुई मारपीट

Published on:
06 Feb 2021 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर