16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉल्व फटने से फूट पड़ा फव्वारा, बह गया पानी

नगर परिषद भितरवार के चार वार्डो में पानी सप्लाई नहीं हो सकी। और अन्य वार्डो में भी पानी सप्लाई प्रभावित बनी।

2 min read
Google source verification
The fountain split with the ball burst, the water flowing

ग्वालियर. पेयजल सप्लाई करने वाली ओवरहेड टैंक का बाल्व चिपकने से फट गया और जिस कारण टंकी में भरा पानी फैला जिस वजह से नगर परिषद भितरवार के चार वार्डो में पानी सप्लाई नहीं हो सकी। और अन्य वार्डो में भी पानी सप्लाई प्रभावित बनी। इस दौरान उन वार्ड के रहवासियों को दूर लगे हैंडपंपों से पानी भरकर लाना पड़ा और दिनभर पेयजल संकट बना। खास बात यह है कि नगर परिषद ने भी उन वार्डो में पानी के टेंकर भी नहीं भेजे गए। इधर, दिनभर तकनीकी स्टाफ बॉल्व को दुरुस्त करने में लगा रहा।

वार्ड क्रं.३ में पानी की टंकी है जिसकी क्षमता करीब दो लाख लीटर है। रविवार को सुबह पानी सप्लाई के दौरान अचानक मुख्य पाइप लाइन का टंकी से लगा बॉल्व अचानक चिपक गया और जब उसे हटाने का प्रयास किया तब वह फट गया और इस दौरान भरी टंकी से हजारों लीटर पानी फैल गया और जिस कारण पानी सप्लाई बाधित हो गई। इस वजह से वार्ड कं्र. ३ के अलावा वार्ड क्रं. ४, वार्ड क्रं.६ और वार्ड क्रं.८ की पानी सप्लाई प्रभावित हो गई। जिससे वे क्षेत्र के लोग पानी के लिए परेशान दिखे।
दुरुस्त में लगा रहा स्टाफ

ओवरहेड टैंक के बाल्व को दुरुस्त करने में दिनभर पूरा स्टाफ लगा रहा। उधर, चारों वार्ड के रहवासी पानी संकट से जूझे। करीब ६ हजार की आबादी प्रभावित हुई। पानी भरने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।

बाल्व को दुरुस्त करवा दिया गया है और शाम को टंकी भरने के बाद से पानी की सप्लाई शुरू की गई। आवश्यकतानुसार पानी का टेंकर भेजा गया है।
हरीप्रसाद जाटव : सीएमओ नगर परिषद भितरवार

गोलेश्वर मंदिर के पास लगे हैंडपंप से करीब २०० मीटर दूरी से पानी भरकर लाना पड़ा जिससे समय बर्बाद हुआ और परेशानी उठानी पड़ी।
महेश सेन, वार्ड क्रं.७
पानी सप्लाई नहीं होने से वार्ड में पानी संकट बना जिससे दूर लगे हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ा। नगर परिषद ने पानी का टेंकर भी नहीं भेजा।
लता खटीक, वार्ड क्रं.६
बाल्व को दुरुस्त करवा दिया गया है और रात तक टंकी भर जाएगी। आज से पानी की सप्लाई शुरू होगी। आवश्यकतानुसार पानी का टेंकर भेजा गया है।
हरीप्रसाद जाटव : सीएमओ नगर परिषद भितरवार