25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोफेसर क्लास लेते नहीं और प्राचार्य से शिकायत की कहने पर कहते हैं परीक्षा में फेल कर देंगे

-एनएसयूआई के छात्रों ने समस्याओं को लेकर की प्राचार्य कक्ष की तालाबंदी

less than 1 minute read
Google source verification
The professor does not take the class and after complaining to the principal, says that he will fail the exam

The professor does not take the class and after complaining to the principal, says that he will fail the exam


ग्वालियर। हमारे कॉलेज में बाहरी लोग आकर पार्टी करते हैं, आए दिन घटनाएं हो रही हैं, असामाजिक तत्वों का कभी भी जमावड़ा लग जाता है, इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन कॉलेज प्रबंधन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया। यही हाल पढ़ाई का है, जिन पर पढ़ाने की जिम्मेदारी है, वे प्रोफेसर क्लास लेते नहीं हैं और अगर छात्र क्लास लेने के लिए कहने जाते हैं, तो प्रोफे सर अभद्रता करते हैं। इसकी शिकायत प्राचार्य से करने की कहो तो फेल करने की धमकी देते हैं। पढ़ाने वाले छात्रों को धमका रहे हैं और प्रबंधन सुनवाई नहंी कर रहा, यह चलता रहा तो फिर संगठन अब अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा। यह बात एमएलबी कॉलेज में प्राचार्य कक्ष की तालाबंदी करते हुए एनएसयूआई छात्र नेता सचिन भदौरिया के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने कही है।

मंगलवार को दोपहर बाद छात्र एमएलबी कॉलेज पहुंचे थे। कॉलेज पहुंचकर सभी ने प्राचार्य से मिलने की कोशिश की लेकिन प्राचार्य नहीं मिले। इसके बाद छात्रों ने कक्ष पर ताला डाल दिया और नारेबाजी करने लगे। बाद में प्रिंसिपल के पहुंचने पर छात्रों ने अपनी मांग और समस्याएं बताईं। जिनका निराकरण करने के लिए प्राचार्य ने पांच का समय मांगा है। छात्रों का कहना है कि अगर पांच दिन में निराकरण नहीं हुआ तो सोमवार से कॉलेज बंद करवाकर गेट पर आंदोलन होगा। प्रदर्शन के दौरान छोटू तोमर,अभिषेक,अमन,रवि,भोलू,राज,रितिक,गौरव,अन्नू,सतेन्द्र सहित अन्य छात्र मौजूद थे।


यह हैं छात्रों की मांगें

-जिन छात्रों की हाजिरी 75 प्रतिशत को सभी के लिए अनिवार्य किया जाए।
-बगैर पूरी हाजिरी के किसी भी छात्र को परीक्षा में शामिल होने की पात्रता न दी जाए।

-कॉलेज परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
-बाहरी तत्वों का प्रवेश कॉलेज परिसर में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए।