31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री के क्षेत्र में ही भरा है सीवर का पानी

निगम अधिकारियों से सीएम हेल्प लाइन तक दर्ज कराई शिकायत, लेकिन 45 दिन बाद भी सुनवाई नहीं

2 min read
Google source verification
sewer's water

मंत्री के क्षेत्र में ही भरा है सीवर का पानी

ग्वालियर। जिस विभाग पर लोगों को स्वच्छता व साफ पानी मुहैया कराने की जिम्मेदारी है, उसी विभाग की मंत्री माया सिंह के विधान सभा क्षेत्र में ही सीवर का गंदा पानी सडक़ों पर भर रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी, उपायुक्त से लेकर सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराई, लेकिन ४५ दिन बाद भी न तो गंदे पानी की सप्लाई रुक रही है, न ही सीवर के उफनते चेंबरों को साफ किया गया है।


नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह के विधानसभा क्षेत्र के वार्ड १९ स्थित पीतम विहार में सीवर लाइनें कई दिनों से जाम हैं, इससे गंदा पानी सीवर के चेंबर से निकलकर सडक़ों पर बह रहा है, वहीं आसपास के प्लॉट्स में भी जल भराव हो गया है, जिससे आने वाली बदबू से कॉलोनी के २०० घरों में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। यहां से भाजपा के पार्षद बलवीर तोमर हैं, वह भी शिकायतें करके परेशान हो गए हैं, लेकिन उनकी भी सुनवाई नहीं हो रही है। पत्रिका ने पड़ताल की तो बताया गया कि करीब ४५ और कॉलोनियों हैं, जहां सीवर लाइनें जाम हो गई हैं, लेकिन निगम अफसर ठेकेदारों से उन्हें समय पर साफ नहीं करा पा रहे हैं।


इन कॉलोनियों का नाम भी शामिल-
-नाना नगर
-६० फुटा रोड
-विजय लक्ष्मी नगर
-गंगा विहार
-कुंज विहार फेस-२
-श्याम नगर
-पुष्कर कॉलोनी
-भगत सिंह नगर
-अटल नगर
-वैष्णो पुरम
-गायत्री विहार
-रचना नगर
-पीतम विहार
-श्रीराम कॉलोनी
-मोदी विहार
-जड़ेरुआ
नोट-उक्त कॉलोनियां वार्ड १९ में हैं, जहां सीवर लाइनों के चेंबर भरे हुए हैं।
इसलिए भी चौक हो रहे चेंबर-
कारण-१ अधिकांश कॉलोनियों में लोगों ने घरों से निकलने वाले बरसाती पानी के लिए अलग से नालियां नहीं बननें दीं, इससे बरसात का पानी मिट्टी और गोबर सहित सीवर लाइन के पास हुए ***** के जरिए सीवर में चला जाता है, जिससे पाइप लाइनें चौक हो जाती हैं।
कारण-२ कई प्राइवेट कॉलोनाइजर बिना लेवल के सीवर लाइन डाल गए हैं, जिससे पानी की निकासी सही नहीं हो पाती, इस कारण भी सीवर लाइनें चौक हो जाती हैं।
यह हैं जिम्मेदार अधिकारी-
जेडो-महेंद्र अग्रवाल
उपायुक्त-एपीएस भदौरिया
नोडल अधिकारी सीवर सेल-महीपत मगरैया

पूरे क्षेत्र के बुरे हाल-
ठेकेदार धीमी गति से काम कर हैं, इस कारण कई कॉलोनियों में महीनों से पाइप लाइन चौक हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं, इसकी शिकायत भी की, लेकिन तेजी से कोई अमल होता नहीं दिख रहा है।
बलवीर तोमर, पार्षद वार्ड-१९

करा रहे हैं साफ-
हम पाइप लाइनों को दिखवा रहे हैं, कुछ एरिया में मिलान गलत है, कुछ में लोग गोबर बहा रहे हैं। हम तेजी से काम कर रहे हैं।
महीपत मगरैया, नोडल अधिकारी सीवर सेल

Story Loader