
मंच पर जीवंत की गुरु शिष्य की कहानी
ग्वालियर . संस्कृत के नाटककार महाकवि बोधायन द्वारा लिखित और डॉ. हिमांशु द्विवेदी द्वारा निर्देशित हास्य नाटक ‘भगवदअज्जूकीयम’ का मंचन दाल बाजार स्थित नाट्य मंदिर में बुधवार को किया गया। नाटक भरतमुनि के नाटक शास्त्रीय रंग विधान पर केंद्रित है, जिसमें लोकधर्मी और नाट्यधर्मी परंपरा का पालन किया गया है। इस नाटक का मंचन विश्व रंगमंच दिवस के अवसर ‘रंग समारोह-2019’ के अंतर्गत किया गया। यह नाटक म्यूजिक यूनिवर्सिटी के नाटक एवं रंगमंच संकाय और आर्टिस्ट कंबाइन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। यह नाटक तीन माह की तैयारी के बाद प्रस्तुत किया गया। नाटक में 20 कलाकारों ने मंच पर और 25 से अधिक कलाकारों ने बैक स्टेज काम किया है।
नाटक की कहानी : एक परिव्राजक (गुरु) और उनका शांडिल्य (शिष्य) शिक्षा, ज्ञान, विज्ञान और योग विद्या संबंधित चर्चा करते हुए वाटिका में प्रवेश करते हैं। यमदूत सर्प बनकर वसंतसेना गणिका के प्राणों का हरण कर लेता है। बसंत सेना की सखी दुख में माता को यह समाचार सुनाने जाती है। वसंतसेना के प्रेम में लिप्त शांडिल्य का विलाप सुन परिव्राजक योग विद्या से वसंतसेना के शरीर में प्रविष्ट हो जाते हैं। वसंतसेना जीवित होकर परिव्राजक के समान व्यवहार करने लगती है। वसंतसेना की मां इसका प्रभाव समझती है, उधर भूलवश वसंतसेना नाम की दूसरी स्त्री के प्राण हरने के कारण यमदूत को यमराज के विरोध का सामना करना पड़ता है और वहीं यमदूत लौटकर वसंतसेना को चलता फि रता देखकर समझ जाता है कि वसंतसेना के शरीर में परिव्राजक क्रीड़ा कर रहे हैं। इसलिए वह गुरु के शरीर में वसंतसेना के प्राण डाल देते हैं और गुरु जीवित होकर स्त्रियों की भांति व्यवहार करने लगती हैं। इस पर बहुत ही हास्य और व्यंग्य का माहौल पैदा होता है। अंत में यमदूत दोनों के प्राणों की अदला-बदली करता है।
व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करता है रंगमंच : कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने विश्व रंगमंच दिवस के संदेश को सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज थिएटर को समाज के प्रत्येक वर्ग से जोडऩे की आवश्यकता है । हमें सर्वप्रथम अपने बच्चों में रंगमंच के प्रति सकारात्मक संस्कार देने की जरूरत है। क्योंकि रंगमंच व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करता है और वह उसे यह सोचने पर मजबूर करता है कि समाज में उस व्यक्ति का क्या महत्व और उद्देश्य है, जिससे वह समाज को कुछ अच्छा दे सके। आभार आर्टिस्ट कंबाइंड के सचिव डॉक्टर संजय लघाटे ने व्यक्त किया।
Published on:
28 Mar 2019 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
