25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 दिन से शहर में ही नहीं निकली टीम, पॉलीथिन पर प्रतिबंध बेअसर

पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगे एक साल हो गया है, लेकिन अब भी इसका खुलेआम विक्रय और उपयोग हो रहा है। शहर में महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दानाओली, थाटीपुर क्षेत्र, छत्री...

2 min read
Google source verification
polythene bag

22 दिन से शहर में ही नहीं निकली टीम, पॉलीथिन पर प्रतिबंध बेअसर

ग्वालियर. पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगे एक साल हो गया है, लेकिन अब भी इसका खुलेआम विक्रय और उपयोग हो रहा है। शहर में महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दानाओली, थाटीपुर क्षेत्र, छत्री मंडी व हजीरा क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा खुलेआम पॉलीथिन का विक्रय किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार इसे रोकने के प्रति उदासीन है। हाल यह है कि नगर निगम द्वारा कार्रवाई के लिए गठित की गई स्वास्थ्य विभाग की टीम 22 दिन से शहर में निकली ही नहीं है, ना ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम निकली है। ऐसे में पॉलीथिन पर रोक कैसे लगेगी यह समझ से परे है। शहर के चाबड़ी बाजार सहित अन्य बाजारों में चोरी छिपे प्रतिबंधित पॉलिथिन का विक्रय किया जा रहा है।


प्लान बनाया, अमल में नहीं ला पाए
इंदौर, भोपाल व जबलपुर में पॉलीथिन पर रोक के लिए निगम की ओर से बर्तन बैंक, कुल्हड़ व कपड़े के थैले स्टॉल व मशीन लगाकर आमजन को दिए जा रहे हैं। लेकिन ग्वालियर में बर्तन बैंक व कपड़े के थैले बांटने का प्लान तो बना लिया है, लेकिन जिम्मेदार उसे अमल में नहीं ला पाए हैं। आज तक न तो बर्तन बैंक शुरू हो पाया है, ना ही कपड़े के थैलों के वितरण के लिए शहर में स्टॉल व मशीनें लग पाई हैं। तीन जुलाई को निगम ने 3000 कपड़े के थैले शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वितरण करने का दावा किया था, लेकिन यह थैले कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं।

निगम ने बनाई यह टीम
निगम की ओर से प्लास्टिक पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण भीष्मकुमार पमनानी, पूर्व किशोर चौहान, ग्वालियर अजय ठाकुर, ग्रामीण दीपेंद्र सेंगर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जेएडएचओ, डब्ल्यूएचओ व प्रदूषण बोर्ड से टीम गठित की गई है। लेकिन यह टीमें अब फील्ड में नहीं जा रही हैं।


इन चीजों पर है प्रतिबंध
1 जुलाई-2022 से ङ्क्षसगल यूज प्लास्टिक के प्लेट, कप, गिलास, कटलरी, कांटे, चम्मच, चाकू, पुआल, ट्रे, मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट के चारों ओर लपेटने पैक करने वाली फिल्म, 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्टिरर, प्लास्टिक की छडिय़ों के साथ ईयरबड, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की छड़ें, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की छड़ें, आइसक्रीम की छड़ें, कैरी बैग, फूड पैकेङ्क्षजग, प्लास्टिक फ्लॉवर पार्ट, बोतल, थर्मोकोल से बनी सजावट की चीजों पर पाबंदी लगाई गई है। सभी सरकारी दफ्तरों को ङ्क्षसगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया।


फैक्ट फाइल
नगर निगम में वार्ड 66
शहर की जनसंख्या 14.50 लाख
तीन महीने में जुर्माना 1.5 करोड़
तीन महीने में पॉलीथिन जब्त की-500 किलो लगभग
कार्रवाई के लिए गठित दल 04 (प्रत्येक विस में 1-1)

जल्द अभियान चलाएंगे
पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। शहर में इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए जल्द ही अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी अधिकारी-कर्मचारी फील्ड में नहीं जा रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी।

हर्ष ङ्क्षसह, आयुक्त नगर निगम