17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5,000/- उधार लिए, 90,000/- हजार रुपए चुकाए, फिर भी तरस नहीं आया

man commits suicide- रोज-रोज की बेइज्जती से परेशान हो गया था आटो चालक...। सूदखोरों को नहीं आई तरस...।

2 min read
Google source verification
gwa1.png

रोज-रोज बेइज्जती से परेशान होकर कर ली आत्महत्या।

ग्वालियर। सूदखोर की बार-बार बेइज्जती से परेशान एक साठ वर्षीय ऑटो चालक ने तेजाब पीकर अपनी जान दे दी। घटना पड़ाव थाना के अंतर्गत कांति नगर की है। तेजाब पीने के बाद बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी। इस पर कुछ लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पड़ाव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मृतक का शव पीएम हाउस भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर निवासी साठ वर्षीय अशोक राय पिछले बीस साल से ऑटो चलाता है। वह रेलवे स्टेशन से सवारियां को लेकर आता जाता है। ऑटो चालक को पिछले काफी समय से साहूकार पैसों को लेकर परेशान कर रहा था। इससे वह काफी परेशान भी रहता था। इसी को लेकर रविवार की सुबह 11 बजे के पड़ाव मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास उसने परेशान होकर तेजाब पी लिया। ऑटो चालक पिछोर शिवपुरी का रहने वाला था। पुलिस अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

परिजन का आरोप, साहूकार ने पिलाया तेजाब

ऑटो चालक अशोक राय के भतीजे राजेश ने साहूकार दुल्लपुर निवासी जंडेल गुर्जर पर आरोप लगाते हुए बताया कि चाचा ने चार साल पहले जंडेल सिंह गुर्जर से पांच हजार रुपए लिए थे। उसके बदले वह अभी तक 90 हजार रुपए दे चुके हैं। उसके बाद भी वह पैसों की मांग करता रहा। रविवार को पड़ाव पुल के पास साहूकार व उसके साथियों ने चाचा को बुलाकर मारपीट की और तेजाब पिलाया। साहूकार से चाचा काफी समय से परेशान थे। अब पुलिस से ही न्याय की उम्मीद है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामला दर्ज

ऑटो चालक ने तेजाब पीकर जान दी है। इसकी मर्ग जांच में है। परिजन के बयान के बाद उनके बताए आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी परिजन बाहर हैं। उसके बाद पीएम रिपोर्ट आते ही मामला दर्ज किया जाएगा।

-विवेक अष्ठाना, टीआइ पड़ाव