
There are dens of adulteration in sight, officials are ignoring them, adulteration mafia gets caught after changing them.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने मिलावट माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, लेकिन खाद्य एवं सुरक्षा विभाग मिलावट माफिया को पकडऩे में नाकाम दिख रहा है। मिलावट माफिया के अड्डे इनकी नजरों में है, लेकिन अड्डों को नजर अंदाज कर रहे हैं। जैसे ही अधिकारी बदलकर क्षेत्र में भेजे जाते हैं तो मिलावट की बड़ी खेप पकड़ी जाती है। अब तक की तीन कार्रवाई में ये तथ्य सामने आया है। वहीं दूसरी ओर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम की मॉनिटरिंग कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी माफिया को पकडऩे फील्ड में नहीं आए। अभिहीत अधिकारी व सीएमएचओ डॉ आरके राजौरिया का कहना है कि मैं अभी जबलपुर हाईकोर्ट में पेश के लिए आया हूं। इसलिए अभी कुछ नहीं कहूंगा।
इस तरह पकड़े गए थे माफिया
मावा पकड़ा जाता, पर मालिक तक नहीं पहुंच पाते
होली पर बढ़ी आवक, मावा के बाजार में अधिकारी नदारद
प्रदेश में इतना वसूला जुर्माना
वर्ष केस जुर्माना
2021 1896 10.21
2022 2040 8.68
2023 1932 6.33
2024 399 1.24
(जुर्माने की राशि करोड़ में है।)
Published on:
16 Mar 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
