
तीसरी लाइन...60 किमी ट्रैक पर दौडऩे लगी, दीपावली के बाद झांसी से दतिया के बीच दौडेंगी ट्रेनें
ग्वालियर. झांसी से धौलपुर के बीच 160 किलोमीटर के रास्ते में तीसरी रेल लाइन के लिए कई स्टेशनों पर काम दिखाई देने लगे है। इसमें 60 किलोमीटर क्षेत्र से तीसरी लाइन शुरू होने के बाद इस पर ट्रेनें निकलने लगी है। झांसी से दतिया के बीच 22 किलोमीटर का भी काम पूरा हो गया है। इस रेलवे ट्रैक का निरीक्षण 7 नवंबर को सीआरएस रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे। इसमें सीआरएस इंजन से स्पीड ट्रायल करेंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली के बाद तीसरी लाइन से ही ट्रेनें निकलने लगेंगी। इससे इस ट्रैक पर आने वाली ट्रेनों को काफी फायदा होने लगेंगा।
160 किमी में 195 ब्रिज
झांसी से धौलपुर के बीच लगभग 195 छोट- बड़े ब्रिज आ रहे है। इनमें से अधिकांश में ते जमीन समतल करकें ब्रिज बनाए गए है। वहीं कुछ का काम इन दिनों चल रहा है। इसमें बारिश के दिनों में काम में कुछ परेशानी भी आई थी।
झांसी से धौलुपर तक ऐसे समझे काम को
- झांसी से दतिया-- 22 किलोमीटर (ट्रैक शुरू होना है)
- ग्वालियर से मुरैना -- 40 किलोमीटर (ट्रेनें निकलने लगी)
- दतिया से डबरा का काम--32 किलोमीटर (शुरू होना है)
- डबरा आंतरी 20 किलोमीटर...(शुरू हो चुका है)
- आंतरी ग्वालियर 20 किलोमीटर....पहाडिय़ा (शुरू होना है)
- मुरैना से हेतमपुर---15 किलोमीटर(काम चल रहा है)
इनका कहना है
तीसरी लाइन का काम कई स्टेशनों के आसपास हो गया है। अब झांसी से दतिया के बीच सीआरएस का कल निरीक्षण होगा।
एसके मिश्रा, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, रेल विकास निगम
Published on:
06 Nov 2023 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
