scriptWATER TAX: मुरार में 172 नल कनेक्शन के साथ वसूला 87 हजार जलकर | Three teams came out in the subdivision | Patrika News
ग्वालियर

WATER TAX: मुरार में 172 नल कनेक्शन के साथ वसूला 87 हजार जलकर

-उपखंड में निकली थी तीन टीमें

ग्वालियरDec 03, 2022 / 01:03 am

Dharmendra Trivedi

WATER TAX: मुरार में 172 नल कनेक्शन के साथ वसूला 87 हजार जलकर

WATER TAX: मुरार में 172 नल कनेक्शन के साथ वसूला 87 हजार जलकर

ग्वालियर। शहरी क्षेत्र में जलकर की वसूली के लिए मुरार उपखंड में अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम की टीम ने 172 नए कनैक्शन करके 87470 हजार रुपए जलकर वसूल किया। उपायुक्त एपीएस भदौरिया के अनुसार जलप्रदाय उपखंड मुरार में शुक्रवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान वार्ड 18 में 48, वार्ड 20 में 11, वार्ड 21 में 09, वार्ड 22 में 07, वार्ड 23 में 02, वार्ड 24 में 01, वार्ड 25 में 03, वार्ड 26 में 02, वार्ड 27 में 01, वार्ड 29 में 03, वार्ड 60 में 85 सहित कुल 172 नवीन जल कनैक्शन स्वीकृत किए गए।

यहां किए लीकेज ठीक
-वार्ड 30 में बंगला नम्बर 7 के पास, वार्ड 24 में सुरेश नगर तिकोनिया पार्क के पास 6 इंची बाल्व ठीक किए गए। वार्ड 29 अंतर्गत वैंडी स्कूल के पास दर्पण कॉलोनी एवं कर्मचारी आवास में वॉल्व और लीकेज ठीक किए गए। इसके अलावा शकुंतलापुरी, लोचन नगर, कृष्णापुरी, नामधारी धर्मशाला, इंद्रमणिनगर, प्रगति विहार, सीताराम कॉलोनी, अशोक कॉलोनी और बीएसएफ कॉलोनी में भी लीकेज ठीक कराए गए।

लश्कर में 17850 रुपए किए वसूल
सहायक यंत्री प्रवीण दीक्षित ने बताया कि जलप्रदाय उपखंड लश्कर पश्चिम क्षेत्र 2 के अंतर्गत वार्ड 53 में ब्रिगेड कैम्पस, वार्ड 50 में रथखाना स्कूल के पास एवं वार्ड 52 के बौद्व नगर में लीकेज ठीक किए गए। वार्ड 47, 48, 50, 40 में स्वच्छ पेयजल के लिए सेंपलिंग कराई गई। जबकि वार्ड 40, 47, 48, 50, 52 एवं 53 में 17850 रुपए जलकर वसूला गया।

Hindi News / Gwalior / WATER TAX: मुरार में 172 नल कनेक्शन के साथ वसूला 87 हजार जलकर

ट्रेंडिंग वीडियो