22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भूख मिटानेÓ हम सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास

वल्र्ड फूड डे के अवसर पर कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
'भूख मिटानेÓ हम सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास

'भूख मिटानेÓ हम सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास

वर्तमान समय में दुनिया भर में भोजन की समस्या काफ ी व्यापक रूप से फैलती जा रही है। कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें एक वक्त का भोजन भी ढंग से नहीं मिल पाता। दूसरी समस्या भी इसी से जुड़ी है, वो है फूड क्वालिटी। हमें ऐसा खाना चाहिए, जो पोषक हो। इसके लिए हम सबको मिलकर हर लेवल पर प्रयास करना होगा। यह बात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ट्रोपीलाइट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन मीरा डावर ने कही। वल्र्ड फूड डे के अवसर पर जेयू के फूड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पर्यटन भवन में बुधवार को प्रोग्राम रखा गया। इस दौरान कई कॉम्पीटिशन भी हुए। विशिष्ट अतिथि प्रो आरएम अग्रवाल, प्रो. पीके तिवारी रहे। प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ. जीबीकेएस प्रसाद और प्रो. एसके द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी वीसी प्रो. एके श्रीवास्तव ने की।

कल्चरल प्रोग्राम ने बांधा समां
कार्यक्रम में दोपहर के सेशन में कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसी ने सोलो डांस की परफॉर्मेंस दी, तो किसी ने ग्रुप डांस की। इस दौरान सलाद कॉम्पीटिशन, पोस्टर प्रजेंटेशन, डिबेट आदि कॉम्पीटिशन हुए। बेस्ट परफॉर्मर को पुरस्कृत किया गया।

ये रहे विजेता
सलाद कॉम्पीटिशन में प्रथम जागृति, द्वितीय नेहा, वर्षा, तृतीय अनिस्था रही। न्यू प्रोडक्ट डवलपमेंट में प्रथम उदय नारायण साहू, द्वितीय हनी गुप्ता, तृतीय शुभम शर्मा रहे। इसी प्रकार पोस्टर प्रजेंटेशन में प्रथम शैलजा मिश्रा, आशीष चौधरी, द्वितीय कोनिका, प्रिया तिवारी, तृतीय उदय नारायण साहू, बृज यादव रहे। डिबेट कॉम्पीटिशन में प्रथम हर्षवर्धन, द्वितीय नसरीन, तृतीय उदय नारायण साहू रहे।