
व्यापारी ही सजाने लगे मेला, खान-पान सहित भेलपुरी-सॉफ्टी की दुकानें भी लगने लगीं
ग्वालियर. भले ही ग्वालियर व्यापार मेला लगाने को लेकर अभी तक कोई निश्चित तारीख तय नहीं हुई हो लेकिन व्यापार मेला सजना शुरू हो चुका है। मेला व्यापारी यहां खुद ही अपनी दुकानें सजाने में जुट गए हैं। व्यापार मेला में झूला सेक्टर, खान-पान सहित भेलपुरी-सॉफ्टी की दुकानें भी लगने लगी हैं। मेला लगाने को लेकर व्यापार मेला व्यापारी महासंघ का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला समय से लगाने के लिए कहा था और एमएसएमइ मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इसे 25 दिसंबर तक लगा देने की बात कही थी। इसी को ध्यान में रखकर व्यापारी यहां पहुंचने लगे हैं और उन्होंने दुकानें लगाना भी शुरू कर दिया है। वहीं मेला प्राधिकरण के सचिव का कहना है कि अभी तक मेला लगाने के कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं और न ही व्यापारियों ने हमसेे कोई अनुमति ली है।
देश भर से आते हैं कारोबारी
ग्वालियर व्यापार मेला हर साल दिसंबर-जनवरी माह में लगता है। इस मेले का देश भर के कारोबारियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यहां मध्यप्रदेश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों के कारोबारी आते हैं। मेले में करीब 4000 छोटी-बड़ी दुकानें और 2000 चबूतरे हैं। चूंकि व्यापार मेले में इस साल कोरोना के चलते सब्जी मंडी लगाई गई थी, इससे ये दुकानें आदि क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं। मेला लगाने से पहले इन पर भी काम करना होगा।
रविवार को मेला पहुंचे सैलानी
व्यापार मेले का सैलानियों को भी इंतजार रहता है। शायद यही कारण है कि अभी तक मेला नहीं लगने पर भी यहां सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण कई सैलानी परिवार के साथ मेला पहुंचे। यहां लगे खान-पान के सेक्टर और झूला सेक्टर का लुत्फ लिया।
हमसे अनुमति नहीं ली है
अभी तक ऊपर से मेला लगाने के दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हुए हैं। जैसे ही मेला लगाने के निर्देश मिलेंगे वैसे ही मेले में काम शुरू कर दिया जाएगा। जहां तक मेले में झूला, खानपान आदि दुकानें लग रही हैं तो इसके लिए हमसे अनुमति नहीं ली गई है।
- निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण
जनप्रतिनिधियों ने समय से मेला लगाने का कहा था
व्यापार मेला लगाने को लेकर हमने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात की थी। चूंकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला समय से लगाने और एमएसएमइ मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भी 25 दिसंबर से मेला लगाने की बात कही थी। इसके चलते मेले में व्यापारी अपना काम कर रहे हैं और 25 दिसंबर तक मेला लगा लेंगे।
- महेन्द्र भदकारिया, अध्यक्ष, व्यापार मेला व्यापारी संघ
Published on:
20 Dec 2021 02:31 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
