
120 किलोमीटर की गति से सुमावली- जौरा के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर दौड़ाई ट्रेन,120 किलोमीटर की गति से सुमावली- जौरा के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर दौड़ाई ट्रेन,120 किलोमीटर की गति से सुमावली- जौरा के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर दौड़ाई ट्रेन
ग्वालियर. सुमावली-जौरा के बीच 16 किमी रेल खंंड पर 120 प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोरा ने देखा। उन्होनें जौरा पर नए संस्थान, स्टेशन भवनों के साथ इस रेल खंड पर मोटर ट्रॉली से भी निरीक्षण किया। अभी ग्वालियर से सुमावली तक इस रूट पर मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। इसके बाद अब यह धीरे- धीरे श्योपुर तक लाइन बढा़ई जाएगी। ग्वालियर-श्योपुरकला रेलखंड के गेज परिवर्तन के दृष्टिगत इस लाइन ट्रैक की गुणवत्ता, रीडिंग क्वालिटी आदि की जांच 120 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर की गई। अगर सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली के बाद इस 16 किलोमीटर रूट पर सीआरएस की हरी झंडी के बाद ट्रेन चलने लगेंगी। निरीक्षण में डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा,
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण मंजुल माथुर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय अखिल शुक्ल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Published on:
07 Nov 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
