
Indian Railway
Indian Railway: यात्रियों को अब झांसी मंडल की ट्रेनें जल्द ही रंग बिरंगी दिखाई देंगी। इसके लिए मंडल ने अपनी दस ट्रेनों के बाहरी हिस्से में विज्ञापन करने की अनुमति दी है। रेलवे इन दस ट्रेनों से 94 लाख रुपए कमाएगा। इसमें ग्वालियर से चलने वाली पांच ट्रेनें शामिल है। इन पांच ट्रेनों से एक वर्ष में रेलवे 14 लाख रुपए वसूलेगा।
इस योजना से प्राप्त होने वाले पैसों का उपयोग यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। झांसी मंडल में इस तरह से निरंतर नए और नवाचारपूर्ण तरीकों से रेलवे की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है।
ग्वालियर-बरौनी- चार लाख एक हजार दो सौ रुपए
ग्वालियर-भोपाल- चार लाख एक हजार रुपए
ग्वालियर-वाराणसी : दो लाख
ग्वालियर-रतलाम : 201000
ग्वालियर-हावड़ा - दो लाख
रेलवे ने इन ट्रेनों में विज्ञापन की तैयारी शुरू कर दी है। कुंभ मेला के समापन के बाद मार्च महीने में इन ट्रेनों में बदलाव देखने को मिलने लगेगा। हर कोच पर अलग- अलग विज्ञापन किया जाएगा।
Published on:
26 Feb 2025 04:21 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
