
Transport and Revenue Minister Govind Singh Rajput took the press
ग्वालियर। प्रदेशभर में हर वाहन में जीपीएस सिस्टम लगेंगे। यह जीपीएस की ट्रेकिंग डिवाइस लोगों के लिए सुविधा जनक होगी। प्रदेशभर के हर मुख्यालय पर ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर और कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग ट्रैक शुरू होने जा रहे हैं। अभी कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग ट्रैक इंदौर में चालू है जो पूर्णत: प्रभावी नहीं है। इसे प्रभावी बनाया जाएगा। अब तक गोवा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, राजस्थान में कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग ट्रैक चालू हैं। अब मध्य प्रदेश में भी चालू कराया जा रहा है।
ग्वालियर मेला में छूट को लेकर केबिनेट की बैठक में होगा निर्णय
ग्वालियर व्यापार मेला में छूट के प्रस्ताव को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर पिछले साल मेला में पचास फीसदी छूट दी गई थी। इस बार मेला में छूट को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। आगामी २५ तारीख को कैबिनेट की बैठक है। इस बैठक में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करके चर्चा करूंगा और बैठक में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कराऊंगा। बैठक में ही निर्णय होगा।
पटवारियों का बस्ता हटाकर दिए जाएंगे लैपटॉप
प्रदेशभर में अब तक पटवारी बस्ता पद्धति के साथ काम करते आ रहे हैं। अब पटवारियों को लैपटॉप से सुसज्जित किया जाएगा। पहले यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटवारियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। वहीं, प्रदेशभर के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि पटवारी सप्ताह में एक दिन जिला मुख्यालय पर बैठेंगे और कास्तकारों के कामकाज करेंगे।
Published on:
20 Nov 2019 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
