
ग्वालियर. ग्वालियर में गुंडे-बदमाशों और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वो दिन दहाड़े वारदात करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं रविवार की शाम भी बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया जिससे शहर में सनसनी फैल गई। बदमाश एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या कर फरार हो गए हैं और अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि जिस जगह पर बदमाशों ने कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया वो पुलिस चौकी के ठीक पीछे है और घटना के वक्त पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और डायल 100 की गाड़ी भी खड़ी थी इसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए।
ट्रेवल्स कारोबारी की गोली मारकर हत्या
घटना शहर के गेंडेवाली सड़क की है जहां रहने वाले ट्रेवल्स कारोबारी अजीम खां की रविवार शाम घर पर आकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 4 बदमाश अजीम खां की हत्या की प्लानिंग कर उनके घर पहुंचे और पहले तो अजीम को घर से बाहर बुलाकर कुछ देर तक उनसे बातचीत की। इसी दौरान एक बदमाश ने बात करते करते तमंचा निकाला और अजीम खां के सीने में गोली मार दी। बताया गया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर दो-दो की संख्या में अलग अलग भाग निकले।
पुलिस चौकी के पीछे वारदात
शहर में बदमाशों के बुलंद होते हौसलों का अंदाजा कारोबारी की हत्या की इस वारदात से जाने जा सकते हैं। दरअसर कारोबारी अजीम खां का घर गेंडेवाली पुलिस चौकी के ठीक पीछे है और वारदात के वक्त पुलिसकर्मी भी चौकी में मौजूद थे। डायल 100 की गाड़ी भी चौकी पर ही खड़ी थी इसके बाद भी हत्यारों ने कारोबारी की हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला और फरार हो गए। घटनास्थल के पास ही लगे एक सीसीटीवी में हमलावर की भागते हुए तस्वीर कैद हुई है जिसके आधार पर अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Published on:
04 Dec 2022 08:55 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
