
ग्वालियर। ट्रांसपोर्टर्स को जीएसटी के दायरे में लाने और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। हड़ताल के पहले दिन सोमवार को शहर में 5 हजार से अधिक ट्रकों से माल परिवहन नहीं हो सका। शहर के करीब 500 ट्रक ऑपरेटर हड़ताल में शामिल हुए। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की मानें तो हड़ताल से करीब 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। पहले दिन की हड़ताल में ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े ट्रकों की कतारें लग गई थीं, जिनमें माल भी भरा हुआ था।
ये यूनियन शामिल रहीं हड़ताल में
ट्रांसपोर्टर्स की दो दिवसीय हड़ताल में शहर की चार ट्रक ऑपरेटर यूनियन ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन, लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मिसलेनियस ट्रांसपोर्ट वर्कर्स एसोसिएशन और गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन शामिल हो रही हैं।
मानव शृंखला
जीएसटी के विरोध में ग्वालियर के ट्रांसपोर्टर्स 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे इंदरगंज चौराहे पर मानव शृंखला बनाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर्स मौजूद रहेंगे।
व्यापार पर पड़ेगा असर
ट्रक ऑपरेटरों की इस हड़ताल का असर शहर के कारोबार पर भी पड़ सकता है। दीपावली का मौका होने के कारण इस समय व्यापारी बड़ी संख्या में माल मंगवाते हैं और ऐसे में ट्रकों की हड़ताल से माल आना रूक जाएगा। इसके साथ ही रोजमर्रा के उपभोग की वस्तुओं
की आपूर्ति पर भी हड़ताल का असर पड़ेगा।
कैट मिला संभागायुक्त से
ग्वालियर गुड्स ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन और कॉन्फिडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को ट्रांसपोर्टर्स एवं व्यापारियों ने संभागायुक्त शिवनारायण रूपला से मुलाकात की। पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम से संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कैट ने मांग की है कि जीएसटी पर 3 स्लेब्स 18, 12 और 5 फीसदी की दर न लगाते हुए सिर्फ एक ही स्लैब 5 फीसदी की दर ही लगाई जाए। मौके पर कैट प्रदेश सचिव भूपेन्द्र जैन, दीपक पमनानी, लेखराज रावल, धर्मकुमार जैन, नरेन्द्र थोराट, विजय यादव आदि मौजूद थे।
पहले दिन की हड़ताल में शहर में 5 हजार से अधिक ट्रकों के पहिए थमे रहे। हमारी सरकार से यही मांग है कि जीएसटी में 5 फीसदी का एक ही स्लैब कर दिया जाए, यदि ऐसा नहीं होता है आगे भी हमारा विरोध जारी रहेगा।
लेखराज रावल, अध्यक्ष, ग्वालियर गुड्स ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन
आज ट्रकों की लोडिंग और अनलोडिंग नहीं की गई, मंगलवार को भी हमारी हड़ताल जारी रहेगी। इस हड़ताल में शहर के 500 ट्रक ऑपरेटर और 4 यूनियन शामिल हो रही हैं।
राजीव मोदी, अध्यक्ष, लोकल ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन
Published on:
10 Oct 2017 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
