31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण के छह वार्डों में होंगे चौबीस नलकूप खनन

ग्रामीण क्षेत्रों के सभी छह वार्डों में पेयजल की समस्या का हल करने के लिए बुधवार को महापौर विवेक शेजवलकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification

image

monu sahu

Apr 28, 2016

gwalior news hindi, mp news

gwalior news hindi, mp news

ग्वालियर।
ग्रामीण क्षेत्रों के सभी छह वार्डों में पेयजल की समस्या का हल करने के
लिए बुधवार को महापौर विवेक शेजवलकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में 4-4 बोरिंग एवं ट्यूबबैल मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से कराने पर सहमति बनी। निगमायुक्त अनय द्विवेदी ने पार्षदों की समस्याओं को सुनकर कहा कि हैंडपपं और ट्यूबबैल खराब होने की स्थिति में 24 घंटे में ठीक कराए जाएंगे। महापौर ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नियमित पार्षदों से समन्वय रखे तथा तत्काल उनकी समस्या का निराकरण कराएं।

प्रत्येक शनिवार को पार्षदों के साथ होगी समीक्षा

ग्रामीण क्षेत्र के छह वार्डों में विकास कार्यो को गति देने के लिए अब प्रत्येक शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के पार्षदों के साथ निगम के अधिकारी समीक्षा करेंगे। वहीं समीक्षा करके स्वीकृत कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो यह भी सुनिश्चत करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत कार्य जिसमें मौलिक निधि एवं निगम निधि के कार्य शामिल है।

महापौर हुए नाराज

पार्षदों की शिकायत सुनने के बाद महापौर सभी अधिकारियों पर नाराज हुए कि आप लोग पार्षदों के फोन भी नहीं उठाते। इस पर निगमायुक्त ने संबंधित जेडों से कहा कि पार्षदों की शिकायत जेडों स्तर पर ही सुधरना चाहिए। वहीं निगमायुक्त ने अधीक्षण यंत्री प्रदीप चतुर्वेदी पर नाराज होते कहा कि आपको जानकारी ही नहीं है कि कहां क्या समस्या है।

उपलब्ध होंगे नंबर

बैठक में पहुंचे पार्षद पति : ग्रामीण क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक में महिला पार्षद नदारत रही। इन पार्षदों की जगह उनके पति पूरी बैठक में अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते रहे। पार्षदपतियों ने ही अधिकारियों को अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को भी गिनवाया।

बैठक में निगमायुक्त अनय द्विवेदी ने पार्षदों को बताया कि पीएचई विभाग का वार्डों में कार्यरत संपूर्ण अमला अब क्षेत्राधिकारी के अधीन रहकर कार्य करेगा। इसके साथ ही हैंडपंप सुधार के लिए संचालित दल के नंबर पार्षदों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

पांच दिन में पहुंच जाएंगा अमला

क्षेत्रीय कार्यालय पर इन दिनों जेडों के साथ एक अन्य कर्मचारी ही पदस्थ है। इसको लेकर एक दिन पहले ही एमआईसी की बैठक में पार्षद केशव सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय पर डाल दो। इसको लेकर महापौर ने यह बैठक बुलाई थी। जिस पर निगमायुक्त ने कहा कि पांच दिन में कर्मचारियों को वहां पदस्थ किया जाएगा।

Story Loader