ग्रामीण क्षेत्रों के सभी छह वार्डों में पेयजल की समस्या का हल करने के
लिए बुधवार को महापौर विवेक शेजवलकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में 4-4 बोरिंग एवं ट्यूबबैल मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से कराने पर सहमति बनी। निगमायुक्त अनय द्विवेदी ने पार्षदों की समस्याओं को सुनकर कहा कि हैंडपपं और ट्यूबबैल खराब होने की स्थिति में 24 घंटे में ठीक कराए जाएंगे। महापौर ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नियमित पार्षदों से समन्वय रखे तथा तत्काल उनकी समस्या का निराकरण कराएं।