24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News : रात को दोस्त ने मिलने के लिए बुलाया, नहीं जाने पर कर दी घर में फायरिंग

Gwalior Crime News : एमपी के ग्वालियर में दो दोस्तों ने दोस्त के घर में फायरिंग कर दी। जिससे पूरे मोहल्ले मेें दहशत फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
gwalior_firing.jpg

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त के घर में फायरिंग कर दी। जिससे वह बाल-बाल बच गया। यह घटना ग्वालियर के गुदड़ी मोहल्ले की है। जहां मोहल्ले वालों फायरिंग करने वाले और उसके साथी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।


यह घटना ग्वालियर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के गुदड़ी मोहल्ले की है। दरअसल, गौरव मौर्य के लड़के के दो दोस्त रोहित और रिका उसे 11 बजे रात को फोन करके मिलने के लिए बुला रहे थे।लेकिन बुलाने के बावजूद नहीं आने पर दोनों दोस्त भड़क गए और इंस्टग्राम पर जमकर गाली-गलौज करने लगे। अगले दिन दोपहर में दोनों गौरव के घर पहुंचे और उसको बाहर बुलाया। जब वह बाहर आया तो दोनों उसके साथ गाल-गलौज करने लगे और देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। इसी बीच गौरव को बचाने के उसकी मां आई तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर विदेशी महिला के चंगुल में फंसा रिटायर्ड इंजीनियर, लालच में आकर गंवाए लाखों रूपए


फायरिंग के दौरान गौरव बाल-बाल बच गया। लेकिन फायरिंग के दौरान मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया।मोहल्ले वालों को एकजुट देख दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे। लेकिन आरोपी रोहित को पकड़ लिया गया। वहीं दूसरा आरोपी रिका मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सीसीटीवी चेक किया तो आरोपी कैमरे में बंदूक लेते हुए भाग रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और आरोपी रोहित के दूसरे साथी की तलाश कर रही है।