
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त के घर में फायरिंग कर दी। जिससे वह बाल-बाल बच गया। यह घटना ग्वालियर के गुदड़ी मोहल्ले की है। जहां मोहल्ले वालों फायरिंग करने वाले और उसके साथी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
यह घटना ग्वालियर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के गुदड़ी मोहल्ले की है। दरअसल, गौरव मौर्य के लड़के के दो दोस्त रोहित और रिका उसे 11 बजे रात को फोन करके मिलने के लिए बुला रहे थे।लेकिन बुलाने के बावजूद नहीं आने पर दोनों दोस्त भड़क गए और इंस्टग्राम पर जमकर गाली-गलौज करने लगे। अगले दिन दोपहर में दोनों गौरव के घर पहुंचे और उसको बाहर बुलाया। जब वह बाहर आया तो दोनों उसके साथ गाल-गलौज करने लगे और देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। इसी बीच गौरव को बचाने के उसकी मां आई तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग के दौरान गौरव बाल-बाल बच गया। लेकिन फायरिंग के दौरान मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया।मोहल्ले वालों को एकजुट देख दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे। लेकिन आरोपी रोहित को पकड़ लिया गया। वहीं दूसरा आरोपी रिका मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सीसीटीवी चेक किया तो आरोपी कैमरे में बंदूक लेते हुए भाग रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और आरोपी रोहित के दूसरे साथी की तलाश कर रही है।
Updated on:
15 Mar 2024 08:09 pm
Published on:
15 Mar 2024 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
