23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ाधा किलोमीटर के रास्ते में दो जगह जाम, औपचारिकता कर भूल गए

जैन पेट्रोल पंप से केआरजी कॉलेज तिराहा तक सडक़ किनारे लगी रहती है वाहनों की लंबी लाइन

2 min read
Google source verification
ाधा किलोमीटर के रास्ते में दो जगह जाम, औपचारिकता कर भूल गए

ाधा किलोमीटर के रास्ते में दो जगह जाम, औपचारिकता कर भूल गए

ग्वालियर। कंपू तिराहा से लेकर महाराजबाड़े तक की सख्ती के बाद उस रूट का यातायात काफी सुगम हुआ है। अगर इसी सख्ती से दूसरी जगह भी पालन कराया जाए तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर सकती है। हम बात कर रहे है जैन पेट्रोल पंप से लेकर केआरजी कॉलेज तिराहा की। जिनकी दूरी करीब आधा किलोमीटर है। लेकिन रोजाना दो जगह जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसका एक प्रमुख कारण आधी सडक़ घेरकर टैक्सी या स्थानीय लोगों के वाहन खड़े होते है। दूसरे पोइंट पर सवारी वाहन पूरी सडक़ घेरकर खड़े हो जाते है। पुलिस ने कुछ दिन तो औपचारिकता कर सख्ती दिखाई लेकिन बाद में भूल गई। यही कारण है कि फिर से वही हालात बन गए। रात को जब वाहनों की संख्या बढ़ती है तो यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है।
पहला पोइंट

महावीर भवन के सामने
जैन पेट्रोल पंप से चंद कदम चलते ही महावीर भवन के सामने ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। यहां अक्सर जाम लगता है। एक भवन के बाउंड्री से लेकर हॉकर्स जोन तक लोडिग़ वाहन आधी सडक़ घेरकर खड़े होते है। इसके अलावा पेट्रोल पर खड़ी होने वाली बस ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त करती है। जबकि बस के लिए नाका चन्द्रवदनी में बस स्टैंड बन चुका है। फिर भी पता नहीं पुलिस या प्रशासन क्यों बस संचालक पर कार्रवाई करने से कतराती है। दूसरा टैक्सी वाले सुबह से रात तक आधी से ज्यादा सडक़ घेरे रहते है। एेसा नहीं कि अधिकारियों को पता न हो सब कुछ जानकर वह अंजान है।

दूसरा पोइंट
केआरजी कॉलेज तिराहा

यहा भी दिनभर यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई रहती है। लेफ्ट र्टन पर ई रिक्शा, टेपो, ऑटो सहित अन्य सवारी वाहनो ंका जमघट लग जाता है। आधी से ज्यादा यह वाहन सडक़ घेरे हुए खड़े रहते है। दूसरे वाहनों को निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती। इसके अलावा कमलाराजा अस्पताल की बाउंडी से लगे ठेले। जिनके आगे टेबिल कुर्सी के अलावा ग्राहकों की गाडियां भी सडक़ घेरे रहती है। इससे भी जाम लगता है। हालांकि कंपू पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर कुछ दिन पहले उन ठेलों को हटवाया और लेफ्ट टर्न से वाहन भी हटवाए। लेकिन औपचारिकता के बाद फिर स्थिति जस की तस हो गई।
यह है समाधान

-पेट्रोल पंप से मिष्ठान भंडार तक का रास्ता एकल मार्ग कर दे। जिससे नया बाजार वाले वाहन इस रास्ते पर प्रवेश न करे। उन्हें इस तरफ आना है तो केआरजी कॉलेज, पदमा विद्यालय से होकर आए।
-मिष्ठान भंडार के पास एक ट्रैफिक कर्मी तैनात रहे जो इस नियम का पालन करा सके। सुबह ८ से लेकर रात ९ बजे तक कर्मी यहां तैनात रहे

-सडक़ घेरकर खड़े होन वाले लोडिग वाहन, बस और टैक्सियों को हटवाया जाए ताकि सडक़ खाली रहे।
-केआरजी कॉलेज के सामने लेफ्ट टर्न पर सवारी वाहनों का खड़ा होना बंद कराया जाए।

इनका कहना है
जल्द ही इस रास्ते को भी बेहतर कर दिया जाएगा। लोडिग वाहन को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाएगा। लेफ्ट टर्न खाली कराने का पहले से ही चल रहा है। अब और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

नरेश अन्नोटिया, डीएसपी ट्रैफिक