2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक को परिवार सहित बंधक बनाकर डेढ़ लाख की डकैती

शिक्षक को परिवार सहित बंधक बनाकर डेढ़ लाख की डकैती

2 min read
Google source verification
police

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग के अमोला थाना अंतर्गत अमोलपठा चौकी के ग्राम कोढऱ में बीती रात एक शिक्षक सहित उसके परिवार को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दे दिया। बदमाश शिक्षक के घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी लूटकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज कर लिया है। ग्राम कोढऱ निवासी शासकीय शिक्षक बादाम पाल (५३) के घर बीती रात करीब १२ बजे अज्ञात ५ हथियारबंद बदमाश घुस आए।

यह भी पढ़ें : एक ही कमरे में हो रही थी पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच,सामने आया ये सच,देखें वीडियो

इसके बाद बदमाशों में से एक ने शिक्षक सहित उसके पूरे परिवार को बंदूक के बल पर बंधक बनाकर खड़ा कर दिया। अन्य बदमाशों ने घर के अंदर अलमारी में से सवा तौले सोने का हार, एक बैंदा तीन ग्राम, चांदी के कड़े ६५० ग्राम, एक मोबाइल व नकदी १० हजार रुपए लूटकर चलते बने।

यह भी पढ़ें : मतदाता सूची में गड़बड़ी पर शिवपुरी कलेक्टर पर कार्रवाई के निर्देश

बाद में शिक्षक परिवार ने शोर मचाया तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली। इधर बदमाश गांव से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अमोला थाना प्रभारी परमानंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल की बारीकी से मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : इस युवक ने पेश की ऐसी मिशाल,जिसने भी सुना रह गया दंग,वीडियो में देखें हैरान कर देने वाला सच

रंजिश के चलते युवक से मारपीट
शहर के कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर निवासी एक युवक के साथ पुरानी रंजिश के चलते उसके तीन पड़ोसियों ने मिलकर मारपीटकर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक फतेहपुर निवासी मनोज पुत्र पतुआराम जाटव का उसके पड़ोसी करन जाटव, जमुना जाटव व रूकमणी से विवाद चल रहा था। इसी के चलते बीते रोज तीनों ने मिलकर मनोज से मारपीटकर दी।