
ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग के अमोला थाना अंतर्गत अमोलपठा चौकी के ग्राम कोढऱ में बीती रात एक शिक्षक सहित उसके परिवार को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दे दिया। बदमाश शिक्षक के घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी लूटकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज कर लिया है। ग्राम कोढऱ निवासी शासकीय शिक्षक बादाम पाल (५३) के घर बीती रात करीब १२ बजे अज्ञात ५ हथियारबंद बदमाश घुस आए।
इसके बाद बदमाशों में से एक ने शिक्षक सहित उसके पूरे परिवार को बंदूक के बल पर बंधक बनाकर खड़ा कर दिया। अन्य बदमाशों ने घर के अंदर अलमारी में से सवा तौले सोने का हार, एक बैंदा तीन ग्राम, चांदी के कड़े ६५० ग्राम, एक मोबाइल व नकदी १० हजार रुपए लूटकर चलते बने।
बाद में शिक्षक परिवार ने शोर मचाया तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली। इधर बदमाश गांव से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अमोला थाना प्रभारी परमानंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल की बारीकी से मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रंजिश के चलते युवक से मारपीट
शहर के कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर निवासी एक युवक के साथ पुरानी रंजिश के चलते उसके तीन पड़ोसियों ने मिलकर मारपीटकर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक फतेहपुर निवासी मनोज पुत्र पतुआराम जाटव का उसके पड़ोसी करन जाटव, जमुना जाटव व रूकमणी से विवाद चल रहा था। इसी के चलते बीते रोज तीनों ने मिलकर मनोज से मारपीटकर दी।
Published on:
03 May 2018 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
