भंडारे का प्रसाद लादकर ला रहा ट्रैक्टर पलटा,डेढ़ घंटे दबे रहे पुजारी व दो छात्र
ग्वालियर। मंदिर पर रामायण पाठ के बाद भंडारे का बचा हुआ प्रसाद शहर में बांटने के लिए ला रही ट्रैक्टर-ट्रॉली बेहटा, सूरों के बीच पलट कर तालाब में समा गई। उस पर मंदिर का पुजारी सहित 10वीं कक्षा के दो छात्र और बुजुर्ग बैठे थे। सभी ट्रैक्टर के साथ पानी में गिर गए। इन लोगों के ऊपर ट्रैक्टर आ जाने से चारों पानी में दब गए। बुजुर्ग तो किसी तरह मुंह पानी से बाहर निकाल लिया और सांस लेते रहे लेकिन बाकी तीनों ट्रैक्टर के नीचे से हिल नहीं सके। उनकी वहीं मौत हो गई। घटना देखकर आसपास खेतों में काम करने वाले बचाने के लिए तालाब में कूदे, गांव वाले सिर्फ बुजुर्ग को बाहर खींच सके।
करीब डेढ़ घंटे बाद क्रेन ने आकर ट्रैक्टर को बाहर निकाला तो उसके नीचे दोनों लडक़ों सहित पुजारी का शव निकला। हादसे से गांव में मातम और तनाव हो गया। मुरार सीपी कॉलोनी में रहने वाले श्रीकृष्ण शर्मा ने कुछ समय पहले सूरों, महाराजपुरा में मंदिर बनवाया है। सोमवार को यहां रामायण पाठ कराया था मंगलवार को भंडारा था। इसमें काफी प्रसादी बच गई थी। मंदिर पर रखे रहने से प्रसादी खराब होगी इसलिए प्रसादी सीपी कॉलोनी में ले जा रहे थे। इसलिए पुजारी हरिशंकर शर्मा (37) पुत्र रामेश्वर निवासी सूरों श्रीकृष्ण शर्मा के ट्रैक्टर में इसे लादकर सुबह 11:30 बजे मुरार के लिए रवाना हुए। उनके साथ श्रीकृष्ण के मामा ससुर रामसेवक (55) पुत्र रामभरोसे शर्मा निवासी बिजौली साथ थे। दोनों आगे बैठ गए।
गांव से बाहर बालाराम कडेरे का बेटा अजीत (15) और उसका भतीजा आकाश (14) पुत्र वीरेन्द्र कडेरे ने ट्रैक्टर को हाथ देकर रोका। दोनों बेहटा गांव में 10वीं के छात्र थे। स्कूल जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर मिल गया तो उस पर चढ़ गए। श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया गांव से बेहटा के रास्ते पर सडक़ के एक तरफ नहर और दूसरी तरफ तालाब है। पुजारी हरिशंकर शर्मा तेज स्पीड में ट्रैक्टर चला रहे थे। पुलिया पर सामने मवेशी से बचने के लिए ब्रेक लगाए तो स्पीड ज्यादा होने से ट्रैक्टर तालाब की तरफ फिसल कर पलट गया। चारों ट्रैक्टर के साथ पानी में समा गए। उनके ऊपर ट्रैक्टर आ जाने से पानी में फंस गए। पुलिस ने बताया ट्रैक्टर के नीचे दबने से पुजारी हरिशंकर सहित दोनों अजीत और आकाश की मौत हो गई।
सिर देखा तब बुजुर्ग को बाहर निकाला
ट्रॉली में फंसे लोगों को बचाने के लिए गांववाले दौड़े पानी में कितने लोग डूबे हैं पता नहीं चल रहा था तब तक बुजुर्ग रामसेवक ने सांस लेने के लिए पानी से मुंह बाहर निकाला। उनका सिर पानी के बाहर आता दिखा तो लोगों ने उनको पानी से बाहर निकाला, तब रामसेवक ने बताया बताया पानी में दो बच्चा, पुजारी भी था। वह भी पानी में डूबे हैं। उन्हें भी बाहर निकालो, लेकिन पूरी ताकत लगाने पर भी लोग ट्रैक्टर को नहीं हिला पाए।
सीट पर बैठा मिला पुजारी का शव, टॉप बना मौत
पुलिस के मुताबिक नए ट्रैक्टर पर त्रिपाल का टॉप लगा था। पुजारी सहित सभी लोग ट्रैक्टर पर ही बैठे थे। ट्रॉली में सिर्फ बची हुई प्रसादी के भरे हुए बर्तन लदे थे। जब ट्रैक्टर पलट कर पानी में गिरा तो उस पर बैठे सभी लोगों ने गिरने से बचने के लिए जो हाथ में आया उसे जकड़ लिया। इसलिए सब लोग अपनी जगह पर बैठे हुए ही पानी में गिरे। ट्रैक्टर पर टॉप होने की वजह की वजह से उसमें फंस गए। बाहर नहीं निकल सके। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। आशंका है बुजुर्ग रामसेवक शर्मा गिरते समय सीट से उचट गए तो किसी तरह पानी के बाहर आ गए।
कुछ दूर ही था स्कूल क्यों चढ़े ट्रैक्टर में
मनीष कडेरे ने बताया कि छोटे भाई अजीत और भतीजा आकाश दोनों एक ही स्कूल में थे। प्रीबोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे देर न हो जाए दोनों गांव के बाहर तक पहुंच भी गए थे। उनका स्कूल ज्यादा दूर नहीं रह गया था। न जाने क्यों दोनों ट्रैक्टर पर बैठ गए। अगर दोनों पैदल चले जाते जान बच जाती। मनीष की टीस है कि हादसे के बाद गांववाले और कुछ देर में पुलिस भी आ गई। ट्रैक्टर को हटाने के लिए क्रेन की जरूरत थी। पुलिसकर्मियों ने कई बार क्रेन को बुलाने के लिए फोन किए लेकिन तत्काल उसकी मदद नहीं मिली। क्रेन करीब डेढ़ घंटे बाद आई। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
एक पहिया का बे्रक लगने पर फिसला
पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर के सडक़ से फिसलकर गिरने के पीछे तेज स्पीड में ब्रेक लगाने पर उसके एक पहिए का थमना रहा है। इससे ट्रैक्टर का वजन एक तरफ आने पर तालाब की तरफ झुक कर पलटा। हादसा कैसे हुआ पता लगाने के लिए इसमें बचे रामसेवक शर्मा से पूछताछ की जाएगी। उन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिए जेएएच लाया गया था लेकिन ज्यादा चोट नहीं होने की वजह चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें घर भेज दिया।
इन सवालों पर जांच
स्पीड में हादसा केस दर्ज
"ट्रैक्टर स्पीड में था, अचानक ब्रेक लगाने पर तालाब में गिरा है। ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है। उसके चेसिस और इंजन नंबर से वाहन मालिक की जानकारी जुटाई है। हादसे में दो लडक़ों सहित तीन लोगों की मौत हुई है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।"
आरडी वर्मन,महाराजपुरा टीआइ