
रेडियो कॉलर एंटीना हाथ में लेकर समझा ट्रैकिंग का तरीका फिर एटीवी वाहन में घूमकर देखा जंगल
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनस्र्थापन परियोजना की समीक्षा के लिए आए केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने एटीवी वाहन में बैठकर चीता क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ने रेडियो कॉलर एंटीना हाथ में लेकर चीतों की ट्रैकिंग करने के तरीके को समझा। डिवाइस पर मिल रहे सिग्नल के आधार पर ही एटीवी वाहन को मंत्री खुद चलाकर आगे ले गए। इस दौरान एक चीता भी खुले जंगल में नजर आया। बाद में उन्होंने चितारा गांव पहुंचकर चीता मित्रों से बात की और प्रोजेक्ट की सफलता में सहयोग करने की समझाइश देने के साथ ही जंगल की रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया। जंगल से लौटकर मंत्री ने पदोन्नति पाने वाले वन अमले को स्टार लगाए। इस दौरान मंत्री के साथ पीसीसीएफ जेएस चौहान, डीएफओ प्रकाश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जबकि विभागीय बैठक में कलेक्टर शिवम वर्मा और एसपी आलोक कुमार सिंह भी मौजूद थे।
ग्राउंड स्टाफ से ली जानकारी
जंगल में निरीक्षण के बाद केन्द्रीय वन मंत्री ने चीतों की देखभाल करने वाले ग्राउंड स्टाफ से बात करके पूरी स्थिति को समझा। मंत्री ने चीता रीइंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग टीम (चीता पुनस्र्थापन निगरानी दल) में शामिल स्थानीय अधिकारी, चिकित्सक और मॉनीटरिंग करने वाले अधिकारियों की अलग से बैठक ली। नेशनल पार्क में चीतों के सुरक्षा उपाय और खुले जंगल में रहवास के तरीके को भी समझा। ग्राउंड स्टाफ ने मंत्री को बताया कि दो एटीवी (ऑल टेेरेन व्हीकल) वाहन मिले हैं, इनसे बारिश में मॉनीटरिंग आसान होगी।
बागचा के विस्थापितों से पूछा हाल
विस्थापन के लिए बाकी रह गए अंतिम गांव बागचा के रहवासियों से भी मंत्री ने मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने विस्थापन वाली जगह पर आ रही परेशानियों को बताया। उनकी बात को टालकर अधिकारियों ने बताया कि ग्राम बागचा के 221 परिवारों का विस्थापन सामान्य वन मंडल के कक्ष क्रमांक 192-193 के अंतर्गत रामबाड़ी एवं चकबमूलिया गांव के बीच किया गया है।
इतने कर्मियों को मिला प्रमोशन
कूनो वन मंडल में कार्यरत 34 वन रक्षकों को कार्यवाहक वनपाल के पद पर पदोन्नति दी गई है। नेशनल पार्क में हुई बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने एमपीटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9 वनरक्षको के कंधों पर स्टार लगाकर कार्यवाहक वनपाल बनाया।
Published on:
07 Jun 2023 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
