7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई सरकार की स्ट्रेटेजी, ‘..मिटाकर रख देंगे’

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंदिया ने कहा- भारत की आत्मा पर आक्रमण की कोशिश है। जिस जमीन पर आतंक की कार्य शैली उत्पन्न होती है, उसे मिटाकर रख देंगे।

2 min read
Google source verification
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार रात अपने गृह नगर यानी मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर पहुंचे। यहां उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा- जिन लोगों ने भारत की आत्मा पर इस तरह आक्रमण करने की कोशिश की, वो भूल रहे हैं ये भारत माता है। जब चुनौती उत्पन्न होती है तो हर एक इंसान एक ही आवाज में इनके विरुद्ध मे आवाज उठाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसा जवाब देंगे, जिसके आधार पर कभी भी ऐसे हिम्मत लगाने की विचारधारा भी ऐसो के बीच हो न सके।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, ऐसी निर्मम हत्या मासूम लोगों की की गई है। इसका जवाब भारत पूरी देगा और जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं कहा कि, उनको खोज कर, जिस जमीन पर आतंक की कार्य शैली उत्पन्न होती है, उस जमीन को भी मिटाकर रख देंगे।

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack : भोपाल में घूम रहे 3 पाकिस्तानी, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़े आदेश

सर्वदलीय बैठक पर बोले सिंधिया

सर्वदलीय बैठक पर उन्होंने कहा कि, भारत एक मत के साथ उनके विरुद्ध एक आवाज में खड़ा हुआ है। एक-एक नागरिक खड़ा है। पहली बार कड़े फैसले लेने पर कहा कि अब आप देखते जाइए भारत सरकार और भारत की जनता एक मत के साथ ऐसे तत्वों के खिलाफ हर संभव एक्शन लेगी ये तो सिर्फ शुरुआत है।

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों का बढ़ने वाला है 5% महंगाई भत्ता, CM मोहन देंगे सौगात

युवाओं को सकारात्मक शक्ति देगी रोजगार मेला

शनिवार यानी आज से शुरु हो रहे रोजगार मेले को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, बहुत बड़ा दिन है। जहां एक तरफ ऐसे धुरंदर के विरुद्ध भारत सरकार एक्शन ले रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के युवाओं को सकारात्मक शक्ति प्रदान करने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में करीब 51000 नौजवानों को एक नए अवसर दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय कांन्क्लेव क्वांटम पर उन्होंने कहा कि, जिस श्रेणी मे दवाई बनाने की क्षमता/ क्वांटम क्षेत्र में बदलाव आएगा. इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नया नवाचार है।