27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों? पुलिस ने जुआरियों और सटोरियों को पेड़ लगवाकर छोड़ा, जानें कारण

- ग्वालियर जिले के आरोन थाना पुलिस की अनोखी कार्रवाई - 8 जुआरी और सटोरियों से पीपल का पेड़ लगवाया

2 min read
Google source verification
pipal_pedh.png

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सटोरियों (Bookies) पर हो रही लगातार कार्रवाई के बीच ग्वालियर (Gwalior) जिले के आरोन थाना पुलिस की इन पर एक अनोखी (police) कार्रवाई देखने को मिली। यहां पुलिस ने जुआरियों से पौधा रोपण कराने के बाद उनके परिजनों के सिर पर हाथ रख जुआ न खेलने की कसम खाई।

दरअसल आरोन थाना पुलिस की ओर से सट्टा (Speculative) जुआ जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ पुलिस की सकारात्मक पहल देखने को मिली है। एसडीओपी घटीगांव संतोष पटेल को आमजन के साथ जन प्रतिनिधियों से भी सूचना मिली थी कि पाटाई और आरोन थाने के कुछ गांव में युवा दिनभर बैठकर जुआ खेलते हैं। जिससे बच्चों की शिक्षा के साथ परिवार पर बुरा असर पड़ता है। वहीं ये गांव का माहौल भी खराब करते हैं।

पुलिस की कार्यवाही
सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिया पुरा गांव के रहने वाले 8 लोगों को पकड़ा। यह कार्यवाही एसडीओपी घाटीगांव, थाना प्रभारी आरोन की पुलिस टीम की गई। आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते, फड़ से कुछ रुपये जब्त भी किये गए। इस कार्यवाही में कांशीराम बंजारा, बच्चू बंजारा, त्रिलोक बंजारा, ओतम बंजारा को गुमठी के बाहर जुआ खेलते हुए पाया गया। वहीं पुलिस की कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद गांव की कुछ महिलाओं और बुजुर्गों ने ताली बजाकर पुलिस की सराहना की।

पीपल के पेड़ लगवाएं गए
यहां आरोपी जमानत पर छोड़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे, जिस पर एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने सभी के सामने हर आरोपी से एक-एक पीपल का पौधा लगवाने की बात रखी। जिसके बाद सभी आरोपियों ने पौधा रोपण के साथ आसपास इलाके की सफाई भी की।

वहीं जमानतदार के रूप में आये भाई, भतीजे, रिश्तेदारों के सिर पर हाथ रखकर आरोपियों को कसम भी दिलवाई कि मैं पीपल देवता, अपने भाई/बेटी/भतीजा की कसम खाता हूं कि कभी भी जुआ नहीं खेलूंगा और न ही नशा करूंगा। और जो पैसे कमाऊंगा वो बच्चों की पढ़ाई में लगाऊंगा, जय हिंद। गौरतलब है कि पुलिस की इस अनोखी कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसकी लोग द्वारा जमकर सराहना भी की जा रही है।