
ग्वालियर. आप अपना केवायसी अपडेट कराएं, नहीं तो आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा, इस प्रकार का मैसेज अगर आपको आए तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज कर दीजिए, क्योंकि कोई भी बैंक इस प्रकार से किसी को मैसेज नहीं करती है, इन दिनों फर्जी लोग केवयसी के नाम पर विभिन्न प्रकार से मैसेज कर किसी लिंक या मैसेज पर क्लिक करने को बोलते हैं, जिस पर क्लिक करते ही खाते से रुपए निकल जाते हैं। इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें।
बैंक अकाउंट की केवायसी कराने को लेकर फिर से लोगों के फोन पर फेक मैसेजे आना शुरू हो गए हैं। इस तरह के मैसेज के जरिए संबंधित से कहा जा रहा है कि समय रहते केवायसी अपडेट करा लीजिए, नहीं तो आपका खाता बंद हो जाएगा। मैसेज के साथ एक लिंक भी दी जा रही है, जिस पर क्लिक करके खाते की केवायसी पूरी करने के लिए कहा जा रहा है।
गलती से यदि व्यक्ति इस लिंक को क्लिक कर देता है तो उसका खाता पूरा का पूरा ही साफ हो रहा है। ऐसे में यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो भूलकर भी किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें। वैसे भी आरबीआइ ने बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि ग्राहकों के खातों की केवायसी अपडेट न होने पर वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक यानी 31 मार्च 2022 तक ग्राहकों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। तो फिर किसी ग्राहक का अकाउंट सस्पेंड या बंद कैसे किया जा सकता है।
मैसेज को डिलीट करना ही समझदारी
सराफा बाजार के रहने वाले हर्ष ने बताया कि मेरे मोबाइल पर भी दो दिन पूर्व केवायसी करने का मैसेज आया था। इसके साथ एक लिंक भी आई थी जिस पर क्लिक करने के लिए कहा गया था, पर मैं सर्तक था। इस लिंक पर क्लिक नहीं किया और इस मैसेज को डिलीट कर दिया। त्यागी नगर के रहने वाले देवेंद्र गोयल ने बताया कि मेरे फोन पर भी केवायसी अपडेट करने का मैसेज आया था। अपडेट नहीं करने पर खाता बंद करने के लिए भी कहा गया था। मैंने सावधानी बरतते हुए मैसेज को डिलीट कर दिया।
बैंक भी कर रहे अलर्ट
-बैंक आए दिन ग्राहकों को ऐसे फर्जी मैसेज को लेकर अलर्ट जारी करते रहते हैं।
-बैंक किसी मैसेज या इ-मेल में कोई लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को नहीं कहते हैं।
सीधे बैंक जाकर कराएं केवायसी
इन दिनों केवायसी करने के मैसेज कई लोगों के फोन पर आ रहे हैं। केवायसी करने के लिए कोई भी बैंक मैसेज, मेल, वाट्सऐप नहीं करती हैं, यदि केवायसी कराना है तो इसके लिए सीधे बैंक में जाकर ही करना चाहिए। इस तरह के फ्रॉड से ऐसे ही बचा जा सकता है। केवायसी नहीं कराने पर खाता ब्लॉक या सस्पेंड भी नहीं किया जाता। इसके लिए पर्याप्त समय भी दिया जाता है। इस तरह के मैसेज करने वालों का उद्देश्य लोगों को डराकर उनके खाते में सेंध लगाना होता है।
-सुधीर अग्रवाल, एसपी, सायबर सेल
Published on:
07 Feb 2022 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
