ग्वालियर

UPSC IES परीक्षा में शिवपुरी के नमित जैन ने किया ऑल इंडिया में टॉप, ऐसे पाई सक्सेस

यूपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली आईईएस का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में अंचल के नमित ने टॉप कर पूरे अंचल का नाम रोश किया है।

2 min read

ग्वालियर। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानि की यूपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस (आईईएस) का परीक्षा परिणाम बीते रोज घोषित किया गया। इस परीक्षा में ग्वालियर अंचल के नमित ने टॉप कर पूरे अंचल का नाम रोश किया है। आईआईटी गुवाहाटी से सिविल ब्रांच में बीटेक करने वाले नमित जैन शिवपुरी के रहने वाले हैं। जब नमित का नाम टॉपर्स की लिस्ट में अव्वल नंबर पर आया तो पूरे शिवपुरी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

शहर की विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले नमित जैन ने यूपीएससी की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता से उन्होंने न सिर्फ शिवपुरी का नाम रोशन किया बल्कि देशभर में शिवपुरी के होनहार युवाओं में नमित का नाम शामिल हो गया है।


सर्वशिक्षा अभियान में उपयंत्री पवन जैन के सुपुत्र नमित बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं। उन्होंने स्कूल शिक्षा में कक्षा 10 में स्कूल टॉप किया था तो वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान पाया था। इसके बाद कोटा की कोचिंग में आईआईटी की तैयारी की और आईआईटी गोवाहाटी इंस्टीट्यूट से बीटेक सिविल की डिग्री प्राप्त की।

MNC में लगी नौकरी लेकिन 5 महीने बाद छोड़ दी

आईआईटी के दौरान नमित को कैंपस प्लेसमेंट में सिलेक्शन हो गया।ा लेकिन पांच माह की नौकरी को छोड़कर उन्होंने दिल्ली की एक कोचिंग से आईईएस की तैयारी के लिए प्रवेश ले लिया और एक साल की मेहनत में ही ऑल इंडिया फस्र्ट रैंक हासिल की जिसका अनुमान न तो खुद नमित को था बल्कि उसके परिजनों को भी सफलता पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इसके पहले नमित ने गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया 48 रैंक प्राप्त की थी। नमित को भामा रिसर्च सेंटर पावर ग्रेड कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन सहित अनेक संस्थाओं से बुलावा भी आने लगा है। यहां बता दें कि नमित जिले के बदरवास कस्बे से ताल्लुक रखते हैं और उनके दादा सुगनचंद जैन कई साल पहले शिवपुरी आकर बस गए थे। नमित की सफलता से जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Published on:
13 Sept 2017 06:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर