15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI-FI यूज करने के पहले पढ़ लें ये खबर, वरना हो सकते हैं बदनाम

जरा सी लापरवाही के कारण आपके पर्सनल डाटा को हैक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे डाटा को हैक होने से बचाया जा  सकता है। 

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Nov 26, 2016

wi-fi

wi-fi

ग्वालियर । वाई फाई का उपयोग कर तुरत ही मूवीज और सॉन्ग डाउनलोड हो जाता है। जिसके कारण लोग वाई फाई की रेंज मिलतेे ही सर्फ करने लगते हैं।

शहर में भी वाईफाई जोन बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन जिन प्वाइंट्स पर फ्री वाई फाई मिल रहा है वहां थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही के कारण आपके पर्सनल डाटा को हैक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे डाटा को हैक होने से बचाया जा सकता है।

पब्लिक वाई फाई में कोई पासवर्ड नहीं होता। जैसे ही आप इसकी रेंज में आते हैं आप लॉग इन कर इसका उपयोग कर सकते हैं। एेसे में अगर हैकर चाहें तो आपके मोबाइल फोन से सोशल साइटस, बैंक अकाउंट्स, वीडियो, फोटो सहित सभी पर्सनल जानकारी सोशल हो सकती है। जिसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा सकता है। पर्सनल डाटा हो सकता है सोशल.....

" ये हैं खतरे "
  • पब्लिक वाई फाई को हैकर हैक कर आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं। आपकी पर्सनल चैट भी पढ़ी जा सकती है और उसे पब्लिक भी किया जा सकता है। हैकर किसी टूल्स के जरिए आपके नेटवर्क पर भी नजर रख सकता है।
  • हैकर पब्लिक वाई फाई के जरिए आपकी कुकीज हैक कर सकते हैं। इसके बाद उनके लिए आपके पासवर्ड चुरना बहुत ही आसान है। एक्सपर्ट का मानना है कि हैकर इसके बाद आपके खाते तक पहुंच कर बड़ा हेरफेर कर सकते हैं।
  • हैकर आज कल फ्री वाई फाई प्वाइंट पब्लिक के नाम पर क्रिएट कर लेते हैं। जब लोग इसका उपयोग करते हैं तो हैकर जानकारी चुरा लेते हैं और उसका मिस्यूज करते हैं।
" ये अपनाएं तरीका "

  • अगर आप वाई फाई का उपयोग कर रहे हैं तो उस समय सभी अन्य फाइल्स बंद कर दें। एक्टिव एप्लीकेशन भी बंद कर दें। वाई फाई का उपयोग करने से पहले उसका नाम जरूर देख लें अगर पब्लिक हो तो ही उपयोग करें।
  • वाई फाई जोन में किसी भी सोशल साइट में पर्सनल चैट न करें, बैंकिंग या फंड ट्रांसफर या फिर किसी भी तरह का पासवर्ड शेयर न करें।
  • -अगर वाई फाई अपने आप कनेक्ट हो रहा है तो यह इसे तुरत बंद कर दें यह हनी हाट स्पॉट हो सकता है।
वाई फाई के माध्यम से हैकर यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं। वाई का उपयोग करते समय सावधानी बरतना चाहिए। वाई फाई जोन में पर्सनल चैट, बैंकिंग से संबंधित जानकारी शेयर करने से बचें।
जितेन्द्र शर्मा, आईटी एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें

image