17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस, पटरी से उतर गई…

Vande Bharat Express: बीते दिन तीन घंटे तक झांसी-दिल्ली और कानपुर ट्रैक प्रभावित रहा है, जिसमें भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची।

2 min read
Google source verification
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: बीते दिन वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के लिए बता दें कि वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बीते दिन मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह मालगाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से कानपुर के लिए जा रही थी। तभी मालगाड़ी की एक बोगी डिरेल हो गई। सूचना पर डीआरएम समेत रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने का कार्य कराया।

खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस

इस घटना के चलते लगभग दो से तीन घंटे तक झांसी-दिल्ली और कानपुर ट्रैक प्रभावित रहा है, जिसमें भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस भी खड़ी रही। ये 2 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। वंदे भारत को झांसी स्टेशन पर ही खड़ा रखा गया। वहीं झांसी से ग्वालियर आ रही पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ और मंगला एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से आई। ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही चंबल एक्सप्रेस भी दो घंटे की देरी से झांसी पहुंची। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


ताज एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई

नई दिल्ली से ग्वालियर आने वाली ताज एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर दोपहर दो बजे के आसपास आई।

निर्माण कार्य के चलते चार घंटे का ब्लॉक

रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते इन दिनों केपीसी कंपनी हर दिन ब्लॉक लेकर काम कर रही है। गुरुवार को कंपनी ने चार घंटे का ब्लॉक लिया। इसके चलते प्लेटफॉर्म तीन और चार पर काम किया गया।

रेलवे ने कंपनी को अलग- अलग समय पर ब्लॉक दिया। जिसमें सुबह 9.45 से 11.30 बजे तक दोपहर 12 से दोपहर 1.15 बजे तक और फिर दोपहर 2.10 से 3.10 बजे तक ब्लॉक लिया गया। इसी तरह कंपनी शुक्रवार को भी ब्लॉक लेकर काम कर सकती है।