20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTO ने शहर में की वाहनों की फिटनेस चेक,लोग हुए परेशान

RTO ने शहर में की वाहनों की फिटनेस चेक,लोग हुए परेशान

3 min read
Google source verification
rto

शहर के फूलबाग चौराह पर गुरुवार सुबह 11 बजे आरटीओ की चेंकिग की गई। इस दौरान आरटीओ एमपी सिंह ने अपने स्टाफ के साथ खुद टेंम्पूओं की फिटनेस चेक की। उन्होंने 10 टेंम्पू की चेंकिग की जिसमें से चार टेंम्पओं में धुआ निकलने की बात सामने आई। इस पर उन्होंने चालक को डांट लगाते हुए अधिकारियों से तुंरत ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई के साथ ही शहर में चलने वाले टैंम्पू चालकों में खलबली मच गई और दोपहर तक टेंम्पू की संख्या लगभग बाजार में कम हो गई।

rto

शहर के फूलबाग चौराह पर गुरुवार सुबह 11 बजे आरटीओ की चेंकिग की गई। इस दौरान आरटीओ एमपी सिंह ने अपने स्टाफ के साथ खुद टेंम्पूओं की फिटनेस चेक की। उन्होंने 10 टेंम्पू की चेंकिग की जिसमें से चार टेंम्पओं में धुआ निकलने की बात सामने आई। इस पर उन्होंने चालक को डांट लगाते हुए अधिकारियों से तुंरत ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई के साथ ही शहर में चलने वाले टैंम्पू चालकों में खलबली मच गई और दोपहर तक टेंम्पू की संख्या लगभग बाजार में कम हो गई।

rto

शहर के फूलबाग चौराह पर गुरुवार सुबह 11 बजे आरटीओ की चेंकिग की गई। इस दौरान आरटीओ एमपी सिंह ने अपने स्टाफ के साथ खुद टेंम्पूओं की फिटनेस चेक की। उन्होंने 10 टेंम्पू की चेंकिग की जिसमें से चार टेंम्पओं में धुआ निकलने की बात सामने आई। इस पर उन्होंने चालक को डांट लगाते हुए अधिकारियों से तुंरत ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई के साथ ही शहर में चलने वाले टैंम्पू चालकों में खलबली मच गई और दोपहर तक टेंम्पू की संख्या लगभग बाजार में कम हो गई।

rto

शहर के फूलबाग चौराह पर गुरुवार सुबह 11 बजे आरटीओ की चेंकिग की गई। इस दौरान आरटीओ एमपी सिंह ने अपने स्टाफ के साथ खुद टेंम्पूओं की फिटनेस चेक की। उन्होंने 10 टेंम्पू की चेंकिग की जिसमें से चार टेंम्पओं में धुआ निकलने की बात सामने आई। इस पर उन्होंने चालक को डांट लगाते हुए अधिकारियों से तुंरत ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई के साथ ही शहर में चलने वाले टैंम्पू चालकों में खलबली मच गई और दोपहर तक टेंम्पू की संख्या लगभग बाजार में कम हो गई।

rto

शहर के फूलबाग चौराह पर गुरुवार सुबह 11 बजे आरटीओ की चेंकिग की गई। इस दौरान आरटीओ एमपी सिंह ने अपने स्टाफ के साथ खुद टेंम्पूओं की फिटनेस चेक की। उन्होंने 10 टेंम्पू की चेंकिग की जिसमें से चार टेंम्पओं में धुआ निकलने की बात सामने आई। इस पर उन्होंने चालक को डांट लगाते हुए अधिकारियों से तुंरत ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई के साथ ही शहर में चलने वाले टैंम्पू चालकों में खलबली मच गई और दोपहर तक टेंम्पू की संख्या लगभग बाजार में कम हो गई।