31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIRAL VIDEO: मंत्री तोमर को लेने प्लेटफॉर्म पर जा पहुंची कार, ट्रैवल एजेंसी ने पुष्टि की, जिम्मेदारों ने चुप्पी साधी

VIRAL VIDEO: मंत्री तोमर को लेने प्लेटफॉर्म पर जा पहुंची कार, ट्रैवल एजेंसी ने पुष्टि की, जिम्मेदारों ने चुप्पी साधी

2 min read
Google source verification
viral video of central minister narendra singh tomar

VIRAL VIDEO: मंत्री तोमर को लेने प्लेटफॉर्म पर जा पहुंची कार, ट्रैवल एजेंसी ने पुष्टि की, जिम्मेदारों ने चुप्पी साधी

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को लेने ग्वालियर स्टेशन आई कार सीधे प्लेटफॉर्म पर जा पहुंची। यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैवल एजेंसी के मैनेजर सावंत सिंह ने पुष्टि की कि कार मंत्री को लेने प्लेटफॉर्म पर चली गई थी। उधर, तोमर ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। मंगलवार रात तोमर भोपाल एक्सप्रेस से ग्वालियर आए थे। ट्रेन करीब 1.10 बजे प्लेटफॉर्म एक पर पहुंची। कार एमपी07-बीए 4997 स्टेशन के वीआईपी गेट से अंदर गई और सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई। मंत्री उसमें सवार हुए और रवाना हो गए।

बड़ी खबर : इस बार विधानसभा चुनाव में 50 फीसदी युवाओं को टिकट,यूथ में खुशी

यह गाड़ी सोनू माहौर के नाम से रजिस्टर्ड है। यह गाड़ी एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से तोमर के लिए लगाई गई है। झांसी मंडल के आरपीएफ कमांडेंट रमेश चंद्रा का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर वीआईपी गेट की चाबी स्टेशन मास्टर के पास रहती है। अगर रात को प्लेटफॉर्म पर कोई कार आई है तो इसकी शिकायत प्राप्त होने पर मामला दर्ज करेंगे। जबकि सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल बोले, प्लेटफॉर्म पर कोई कार आई थी, इसकी जानकारी हमें नहीं है। जीआरपी टीआई अजीत चौहान ने बताया कि वीआइपी गेट के पास हमारा कैमरा नहीं है। इसलिए उस स्थान के फुटेज हम नहीं देख सकते हैं।

बड़ी खबर : प्रेमी आठ साल तक GF का करता रहा शारीरिक शोषण,गर्भवती होने पर पिता ने की घिनौनी हरकत

एक और वीडियो, यशोधरा का नाम
सोशल मीडिया में कथित तौर पर स्टेशन का एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि गाड़ी खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लेने स्टेशन गई और प्लेटफॉर्म तक पहुंच गई। पूछे जाने पर यशोधरा ने कहा, मुझे लेने कोई वाहन प्लेटफार्म पर नहीं आया। न ही इस संबंध में मैंने बयान दिया है। कट-पेस्ट-कॉपी का जमाना है। पता नहीं कौन क्या जोडकऱ सोशल मीडिया पर चला रहा है।

Narendra Singh Tomar " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/30/car_2_3332441-m.jpg">
Story Loader