25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायवर्शन शुल्क बकाया होने पर वेयरहाउस और जमीन कुर्क, ६५.९८ लाख रुपए शुल्क है बकाया

धार तहसीलदार विनोद राठौड़ ने टीम के साथ पहुंचकर की कार्रवाई- राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा के बाद वसूली को लेकर शुरू किया है अभियान

2 min read
Google source verification
डायवर्शन शुल्क बकाया होने पर वेयरहाउस और जमीन कुर्क, ६५.९८ लाख रुपए शुल्क है बकाया

डायवर्शन शुल्क बकाया होने पर वेयरहाउस और जमीन कुर्क, ६५.९८ लाख रुपए शुल्क है बकाया

धार. शहर में राजस्व विभाग ने डायवर्शन शुक्ल बकायादारों पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत ग्राम जैतपुरा और देलमी में वेयरहाउस और कृषि भूमि को सील करने की कार्रवाई राजस्व विभाग ने की है। वेयर हाउस और कृषि भूमि पर कुल ६५ लाख ९८ हजार रुपए का डायवर्शन शुल्क बकाया चल रहा है। इन संपत्तियों को सील कर कुर्क कर लिया है। अब इनकी नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। इधर डायवर्शन शुल्क बकायादारों की राजस्व विभाग द्वारा सूची तैयार की जा रही है। इनमें कॉलोनाइजरों के नाम भी है, जिन पर प्रशासन आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

दरसअल कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने गत दिनों राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की थी। इस दौरान राजस्व वसूली के लिए कहा गया था। इनमें डायवर्शन शुल्क बकायादारों से वसूली के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कही थी। इस पर तहसील धार द्वारा डायवर्शन के बकायादारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को तहसीलदार विनोद राठौड़ ने टीम के साथ दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही जमीन और वेयर हाउस को कुर्क कर लिया है।

केस- 1
ग्राम देलमी में बकायादार टीएसडी इंफ्रास्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड तर्फे डायरेक्टर सुरेश कुमार महाविरचंद पिता तेजराम डोसी निवासी 119 120 सुंदरम कॉम्प्पलेक्स ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर की जमीन ग्राम देलमी में सर्वे नंबर 32/3 रकबा 5.751 हेक्टयर मौजूद है। इस जमीन पर डायवर्सन टैक्स 53 लाख 49 हजार 877 बकाया है। इसके चलते तहसील न्यायालय धार द्वारा मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई की गई है।
केस- 2
ग्राम जेतपुरा के बकायादार दीपक पिता बेनीप्रसाद यादव निवासी वीणा नगर इंदौर उपयोगकर्ता आशीष मेहता निवासी दवा बाजार इंदौर के नाम की ग्राम जेतपुरा स्थित भूमि सर्वे नंबर 498/3 रकबा 0.843 हेक्टेयर भूमि को भी तहसील न्यायालय के आदेश पर कुर्क कर लिया है। इस वेयरहाउस पर कुल 12 लाख 49 हजार 051 बकाया है। इसके चलते मंगलवार को टीम ने वेअर हाउस को कुर्क कर सील कर दिया है।
कॉलोनियों की जानकारी जुटा रहे
&इसके अलावा शहरभर में जिन लोगों को डायवर्सन शुल्क बकाया है। उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। ताकि बकाया राशि की वसूली की कार्रवाई की जा सके। मंगलवार को दो स्थानों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। इन पर शुल्क बकाया चल रहा था। इसके अलावा अन्य बकायादारों की भी सूची तैयार की जा रही है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विनोद राठौड़, तहसीलदार