
तिघरा के गिरते जल स्तर ने बढ़ाई चिंता, अब एक दिन छोडकऱ मिलेगा पानी
ग्वालियर। शहर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम में दिनों दिन पानी का स्तर कम होने से शहरवासियों के साथ अधिकारियों की भी चिंता बढ़ रही है। यही कारण है कि पीएचई विभाग ने भी शहर में एक दिन छोडकऱ पानी देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है और उसे सोमवार को निगम आयुक्त हर्ष सिंह को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद शहर में एक दिन छोडकऱ 13 एमसीएफटी की जगह सिर्फ 9 एमसीएफटी ही पानी दिया जाएगा। वहीं शहर में पानी की किल्लत होने के साथ ही शहरभर में धडल्ले से गाडिय़ों की धुलाई की जा रही है।
हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि इन पर जल्द ही रोक लगाई जाएगी। वर्तमान में तिघरा में 728.65 फीट अथवा 2249.369 एमसीएफटी पानी बचा है और तिघरा सिर्फ 47.64 प्रतिशत ही भरा हुआ है। हालांकि तिघरा डैम में पानी खाली होते देख जलसंसाधन विभाग ने अपर ककैटो, ककैटो व पेहसारी डैम से 800 एमसीएफटी पानी छोडऩे का प्लान बना लिया है और गुरुवार से पेहसारी से पानी छोडऩा शुरू कर दिया है। अभी ककैटो डैम 90 प्रतिशत भरा हुआ है, जबकि पेहसारी 76 व अपर ककैटो 67 प्रतिशत भरे हुए हैं।
चार माह का बचा है सिर्फ पानी
वर्तमान में शहर में पेयजल सप्लाई के लिए करीब 13 एमसीएफटी पानी प्रतिदिन दिया जा रहा है और इस हिसाब से तिघरा में सिर्फ चार माह का ही पानी शेष बचा हुआ है। यदि पेहसारी से 800 एमसीएफटी पानी आ जाता है तो तीन माह का पानी और बढ़ जाएगा। वहीं सोमवार के बाद शहर में एक दिन छोडकऱ पानी की सप्लाई शुरू की जा सकती है।
"हम निगम को पत्र लिख चुके हैं कि तिघरा से पेयजल की सप्लाई एक दिन छोडकऱ ही की जाए। 9 एमसीएफटी पानी सप्लाई का एग्रीमेंट है,लेकिन निगम उसके बाद भी 13 एमसीएफटी पानी दे रहा है। यदि अभी से निर्णय नहीं लिया तो शहर में पेयजल संकट गहरा सकता है।"
यादवेंद्र शर्मा, एसडीओ जलसंसाधन विभाग
"अभी मेरे पास पत्र नहीं आया है। वैसे हमने एक दिन पानी छोडऩे व पेहसारी, अपर ककैटो व ककैटो से पानी लाने का प्लान तैयार कर लिया है। शहर में पानी की किल्लत नहीं आने दी जाएगी। धुलाई सर्विंस सेंटरों पर रोक लगाई जाएगी।"
हर्ष सिंह, आयुक्त नगर निगम
Published on:
02 Sept 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
