
Weather forecast
ग्वालियर। पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मॉनसून (Weather forecast)जोर पकड़ रहा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बादल मध्यप्रदेश के आसमान में पहुंच चुके हैं। रीवा, ग्वालियर से लेकर भोपाल तक आसमान बादलों से घिरे हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश (heavy rain) हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो मानसून के दोनों बंगाल की खाड़ी औऱ अरब सागर ब्रांच सक्रिए हैं। इसी कारण से राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बना मानसूनी सिस्टम आज मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं मानसून द्रोणिका भी ग्वालियर से होकर गुजर रही है। इन चार सिस्टम के कारण प्रदेश के कई जिलों में बरसात हो रही है।
बात अगर अलग-अलग जगहों की करें तो रीवा जिले में सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। रीवा समेत प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम बदला हुआ है। कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं जोरदार बारिश हो रही है। गुरुवार सुबह इंदौर में भी आसमान पर काले घने बादल छाए हैं। इससे पहले बुधवार को सुबह से रात तक में 8.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें ग्वालियर, कटनी, धार, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, छतरपुर, टीकमगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, अशोकनगर, श्योपुर, शाजापुर, आगर, गुना जिले शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सभी संभागों में वर्षा की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।
Published on:
06 Aug 2020 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
