3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#WeddingTrends 2023-24 : हाईटेक हुई शादियां…एआइ (AI) कर रहा वेडिंग प्लानिंग, इनोवेटिव वेडिंंग कार्ड कर रहा तैयार

#WeddingTrends 2023-2024 : कपल्स की इमेजिनेशन और शादी की थीम के अनुसार हो रहे डिजाइन

2 min read
Google source verification
now_ai_create_wedding_planning_hi_tech_wedding_invitation_card.jpg

#WeddingTrends 2023-2024 : बढ़ती टेक्नोलॉजी का असर इन दिनों शादियों में काफी हद तक नजर आ रहा है, जिससे कोई भी अछूता नहीं है। खासतौर पर जब शादी के इनविटेशन की बात हो तो एआइ कार्ड्स होने के कारण कार्ड बांटने का समय भी बच रहा है और गेस्ट भी यूनिक कार्ड्स देखकर आकर्षित हो रहे हैं। एआइ का इस्तेमाल न सिर्फ शादी-विवाह में देखा जा रहा है, बल्कि शादियों की प्लानिंग से लेकर विवाह को किस तरह से आकर्षक बनाया जा सकता है, जैसी तमाम प्रोसेस के लिए भी हो रहा है। शादी का दिन सभी कपल्स के लिए बहुत स्पेशल और मेमोरेबल होता है। तमाम तैयारियों के साथ हर कपल अपनी शादी को यूनिक भी बनाना चाहते हैं। शादी की व्यस्तता के चलते कपल्स ने इस बार अपनी शादी के कार्ड्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) फॉर्म में डिजाइन करवाए हैं।

तीन से 7 पोस्टर की वीडियो स्लाइड

कपल्स अपनी रिक्वायरमेंट और इमेजिनेशन के मुताबिक कार्ड्स डिजाइन करवा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन वीडियो स्लाइड बनती हैं जिसमें तीन से लेकर 7 पोस्टर तक के वीडियोज बनते हैं, जिसमें एक पोस्टरका प्राइज 2 हजार रुपए होता है। इसके अलावा केरीकेचर में भी बैकग्राउंड से लेकर आउटफिट के कलर्स और सॉंग्स कपल्स ही खुद ही डिसाइड कर रहे हैं।

सेलिब्रिटी को फॉलो कर रहे कपल्स

हाल में हुई एक्ट्रेस आलिया भट्ट और परिणीति चौपड़ा की शादी के बाद ज्यादातर कपल्स उन्हीं की तरह अपना आउटफिट, मेकअप, शादी का सेटअप और थीम प्लान कर रहे हैं। ऐसे में एआइ कार्ड्स में भी इसी थीम को प्लान किया जा रहा है। इस कार्ड में कपल का रियल फेस और नजर आता है। केरिकेचर बनवाने में भी ड्रेसअप और सॉंग्स कपल्स ही प्लान कर रहे हैं।

एआई कार्ड्स के हैं बहुत फायदे

- शादी में लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो कर इनोवेटिव इनविटेशनक्रिएट करना

- परंपरागत कार्ड्स से अलग इसमें दूल्हा और दुल्हन की फोटो भी शामिल होती है।

- खास तरह के कार्ड्स को डिजिटली शेयर कर इनविटेशन दिया जा सकता है।

- पेपर के साथ रुपए व समय की भी बचत होती है। आसानी से आमंत्रण भी हो जाता है।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : हर टेबल प्रत्याशी का रहेगा एक एजेंट, प्रशिक्षण देकर भेजेंगी भाजपा-कांग्रेस
ये भी पढ़ें :MP Election 2023: पहले खोलना होगा बड़ा लिफाफा, यदि एक सामग्री मिलती है तो माना जाएगा निरस्त