22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन में चढ़ते हुए यात्री प्लेटफार्म पर गिरा, गैप में जाने से पहले प्रधान आरक्षक ने बचाई जान

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ हादसा, अलीगढ़ का रहने वाला है यात्री

less than 1 minute read
Google source verification
चलती ट्रेन में चढ़ते हुए यात्री प्लेटफार्म पर गिरा, गैप में जाने से पहले प्रधान आरक्षक ने बचाई जान

चलती ट्रेन में चढ़ते हुए यात्री प्लेटफार्म पर गिरा, गैप में जाने से पहले प्रधान आरक्षक ने बचाई जान

ग्वालियर। जाको राखे साईयां, मार सके न कोय। यह कहावत बुधवार को एक बार फिर चरितार्थ हुई। चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री वैलेंस खो बैठा और गिर पड़ा। वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गेप में जाने वाला था कि तभी वहां तैनात प्रधान आरक्षक की नजर पड़ गई। उसने दौडक़र उसे पकडक़र एक तरफ कर उसकी जान बचाई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने देखा तो चेन पुलिंग कर टे्रन को रोका। इस कारण ट्रेन कुछ देर लेट हो गई। हादसा बुधवार शाम करीब ७.१५ बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक का है।

आरपीएफ टीआइ ने बताया कि ट्रेन २२११० शाम को करीब ७.१५ बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची। दो मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद ७.१७ पर जाने लगी। ट्रेन को जाते देखकर बी-७ कोच में अलीगढ़ निवासी निशांत रस्तोगी (४०) दौडक़र चढऩे का प्रयास करने लगे, लेकिन चढ़ पाते उससे पहले उनका वैलेंस डगमगा गया। वह प्लेटफॉर्म पर गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म की गेप की तरफ लुढक़ते हुए जाने लगे। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने देखा तो चिल्लाए। वहां मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षक अतर सिंह ने देखते ही दौड़ लगाकर उन्हें पकड़ लिया। इस तरह उनकी जान बचाई। कुछ देर उसे शांतिपूर्वक बेठाकर पानी पिलाया। उसी ट्रेन में उसके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। ट्रेन रुकते ही वह भी नींच आ गए। उन्होंने बताया कि आगरा से मुंबई जा रहे थे। चेन पुलिंग होने से ट्रेन करीब १३ मिनट खड़ी रही। निशांत को ट्रेन में सवार करने के बाद ट्रेन रवाना हुई।