
पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ दिया दम, आपको हैरान कर देगी इनकी कहानी
ग्वालियर। क्या किसी पति-पत्नी में इतना प्रेम हो सकता है कि एक साथ जिंदगी जीने वाले की मौत भी एक ही साथ हो,लेकिन ऐसे ही प्रेम की एक सच्ची कहानी मध्यप्रदेश के दतिया जिले के उनाव में देखने को मिली। जहां पति की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी पत्नी ने भी 36 घंटे के भीतर ही दम तोड़ दिया। 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उनाव निवासी एमयू खान का देहांत हो गया था। 36 घण्टे के भीतर ही पति के विलाप में उनकी पत्नी कनीज खातून खान का भी 1 नवंबर को रात्रि 10 बजे देहांत हो गया।
शनिवार को उनके शव को दफनाने के लिए परिजनों समेत ग्रामीणजनों ने अंतिम यात्रा में 5 फुट गहरे पानी में से होकर निकलकर कब्रिस्तान पहुंच सके। दरअसल श्योपुर जिले में गमगीन परिजन आज भी नदी के बीच से होकर शव ले जाकर कबिस्तान में दफनाने पहुंचे। उनाव पंचायत की आबादी 10 हजार है। जहां वर्षों गुजर जाने के बाद भी आज तक न तो कोई शमशान घाट बना है और न ही कब्रिस्तान है। नदी के उस पार वर्षों पुरानी बने कब्रिस्तान के लिए उनाव के लोगों को जाना पड़ता है।
पोहरा गांव में 4 वर्ष पहले डैम का निर्माण हुआ था। डैम बनने से जलभराव ज्यादा होने के कारण 3 किलोमीटर दूर तक जलस्तर का अधिकतम भराव है। पहूंज नदी से मुस्लिमों को शव दफनाने के लिए गुजरना पड़ता है। मामले की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से की लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया। विषय आग्रह करके पूर्व कलेक्टर ने नदी के पहले नरगढ़ गांव के पास मुक्तिधाम के लिए जमीन चिहिंत कर दी गई थी लेकिन कब्रिस्तान के लिए आज तक जगह नही मिल सकी।
पति के गम में 36 घंटे में पत्नी की भी मौत
31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उनाव निवासी एमयू खान का देहांत हो गया था। 36 घण्टे बाद ही पति के विलाप में उनकी पत्नी कनीज खातून खान का भी 1 नवंबर को रात्रि 10 बजे देहांत हो गया। शनिवार को उनके शव को दफनाने के लिए परिजनों समेत ग्रामीणजनों ने अंतिम यात्रा में 5 फुट गहरे पानी में से होकर निकलकर कब्रिस्तान पहुंच सके।
Published on:
03 Nov 2019 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
