
woman commuted suicide and husband stuck in other city in lockdown
@ भितरवार.
चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरनी में रविवार शाम को एक विवाहिता ने अपने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को सुपुर्दगी में लेकर पंचनामा बनाया और शव को पीएम के लिए भिजवाया। महिला के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ललिता (25) साल पत्नी मुलायम सिंह बघेल निवासी ग्राम बेरनी ने रविवार को शाम लगभग 6 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम तक जब बहू कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने महिला के कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब महिला की आवाज नहीं आई तो उन्होंने कमरे के अंदर झांककर देखा तो बहू को लटका पाया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकित्रत हो गए और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने पर रात लगभग 9 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच और महिला के शव को उतरवाकर सुपुर्दगी में लिया और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भितरवार सामुदायिक अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि मृतका का पति दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दो साल पहले ही मृतका की शादी हुई थी और वह अपने पति के साथ दिल्ली में ही रहती थी। होली के त्योहार और परिवार में शादी होने के कारण महिला अपने पति के साथ ससुराल आ गई थी। विगत 17 अप्रैल को मृतका का पति दिल्ली वापस लौट गया था।
Published on:
27 Apr 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
