16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधी जयंती विशेष: अहिंसा के दम पर नारी शक्ति ने जीत ली जंग

जहां पूरा प्रशासन और शराब माफिया अपनी दम लगाए हुए था तो दूसरी ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसक आंदोलन का मंत्र काम कर रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Oct 02, 2015

Women Poer By Non Violence

Women Poer By Non Violence

ग्वालियर।
एक तरफ जहां पूरा प्रशासन और शराब माफिया अपनी दम लगाए हुए था तो दूसरी ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसक आंदोलन का मंत्र काम कर रहा था।


आखिर अहिंसक आंदोलन की जीत हुई और महलगांव मरीमाता मंदिर के पास से शराब की दुकान हट गई। तीन माह पहले मिली इस जीत के बाद इस शराब की दुकान में नाश्ते की दुकान खुल गई है।


महलगांव की महिलाओं ने इस आंदोलन को समाप्त करने के लिए आए प्रलोभनों को भी ठुकरा दिया, वहीं पुलिस का वज्र भी डरा धमकाकर चला गया। शहर का यह एकमात्र एेसा आंदोलन था, जिसमें दुकान के बाहर रात में भी महिलाएं धरना देकर बैठी रहती थी। आंदोलन के दौरान बारिश भी हुई, लेकिन वे डटी रहीं।


उन्हें डराने के लिए दुकान में तोडफ़ोड़ की गई, लेकिन यह नाटक फेल हो गया। अंतत: प्रशासन को शराब क दुकान बंद करानी पड़ी। आंदोलन की विशेषता यह रही कि इसमें सभी महिलाएं ही थीं।


आज होगा सम्मान


ग्वालियर विकास समिति महात्मा गांधी की जयंती पर आंदोलन का नेतृत्व करने वाली महिलाओं को उनके हौंसले के लिए सम्मानित करेगी।