
कुछ दिन पहले पिता ने छोड़ा पत्नी का साथ,अब बेटा भी हुआ मां से दूर,देखे वीडियो
ग्वालियर। प्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के ऐसाह गांव से सटे बीहड़ में मंगलवार को बकरी चराने गए किशोर की स्टॉप डैम में डूबकर मौत हो गई। मृतक किशोर के शव को सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने डेम से बाहर निकाला। मृतक के पिता का कुछ दिन पूर्व ही निधन हुआ था और मां को आंखों से दिखाई नहीं देता।
जिससे बकरियां चराकर ही अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था। ऐसाह गांव निवासी बंटी (15) पुत्र नाथू सिंह माहौर मंगलवार को रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर गांव से सटे बीहड़ में गया था।
दोपहर के समय वह नहाने के लिए बीहड़ों में पानी रोकने के लिए बनाए गए स्टॉप डेम में उतर गया। लेकिन वह उसमें डूब गया। जब बंटी उसके साथी प्रवेश को काफी समय तक दिखाई नहीं दिया तो उसने उसे खोजा तो स्टॉफ डेम के पास उसकी साफी और चप्पल दिखाई दी। जिस पर उसने गांव में खबर भेजी।
सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डेम में बंटी के शव को खोजना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही उसका शव बाहर निकाल लिया।
बंटी के परिवार की माली हालत खराब है ऐसे में बंटी ही बकरियां चराकर भरण पोषण का इंतजाम करता था। लेकिन इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। बंटी के घर में उसकी अंधी मां और दो छोटे भाई बहन है।
Updated on:
08 Aug 2018 05:53 pm
Published on:
08 Aug 2018 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
