25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक के दोनों हाथों में पहले मारी गोली फिर की ऐसी हरकत जिसने भी सुना रह गया दंग

युवक के दोनों हाथों में पहले मारी गोली फिर की ऐसी हरकत जिसने भी सुना रह गया दंग

2 min read
Google source verification
young man gun shot

ग्वालियर। देहात थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ए ब्लॉक कॉलोनी में रविवार दोपहर १२ बजे एक २३ वर्षीय युवक को कट्टे से गोली मार दीं। दोनों बाजुओं में गोली लगने से युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रैफर किया गया है। बताया गया है कि यह जानलेवा हमला दो दिन पूर्व घायल युवक द्वारा पड़ोसी युवक को थप्पड़ मारने की परिणति है। देहात थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव के अनुसार कुलदीप सिंह भदौरिया पुत्र इंद्रभान सिंह भदौरिया निवासी शास्त्रीनगर ए ब्लॉक कॉलोनी रविवार दोपहर ठीक १२ बजे अपने घर के पास खड़ा था तभी १२:०१ बजे चार हथियारबंद युवक आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : भारत बंद में उपद्रव,पुलिस की गोली से भिण्ड में एक की मौत,आधा सैकड़ा घायल

कट्टे से चलाई गई गोलियों में से दो गोलियां कुलदीप सिंह के दोनों बाजुओं में लगीं जिससे वह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हाथ में कट्टे लिए हमलावर पैदल ही दौड़ते हुए फरार हो गए। हमलावरों द्वारा गोली मारने के बाद भागने का घटनाक्रम तिराहे पर एक घर के बाहर लगे सीसी टीव्ही कैमरे में कैद हो गया है।

यह भी पढ़ें : पानी रुकने ही नहीं देते, फसल उगा रखी है ईंट के भट्टे लगा रखे हैं, कहां से बचेगा पानी

ये थी वारदात के पीछे की वजह
कुलदीप सिंह भदौरिया ने दो दिन पूर्व रवि उपाध्याय पुत्र घुटाली उपाध्याय निवासी अमायन हाल शास्त्रीनगर बी ब्लॉक किराए का मकान भिण्ड को चलावे को लेकर हुए मुंहवाद के दौरान थप्पड़ मार दिया था। इसी बात को गहरी रंजिश मानकर रवि उपाध्याय ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे दिन दहाड़े गोली मार दी। पुलिस के अनुसार हमले का मुख्य आरोपी ११वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Patrika Election Survey : विधायक और सरकार के कामकाज पर जनता ने सुनाया अब तक का सबसे बड़ा फैसला

"एक आरोपी को नामजद कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।"
उदयभान सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात