
बड़ी खबर : राशन नहीं मिलने से चार दिन से बच्चे भूखे, युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। प्रदेश में अब तक 932 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 53 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही प्रशासन और स्वास्थय विभाग की टीम दिन रात लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जुटी हुई है। इसी कड़ी में चंबल संभाग के मुरैना जिले में एक युवक ने राशन न मिलने से परेशान होकर जहर गटक लिया। जिससे उसकी हालात बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति डॉक्टर ने अभी खतरे से बाहर बताई है। टिक्की का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक के घर पर राशन नहीं होने पर हिम्मत टूट गई और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी स्थिति नियंत्रण में हैं। पुलिस के पास इसकी जानकारी अब तक नहीं पहुंची है।
बच्चों को रोता देख गटक लिया जहर
यादव कॉलोनी वार्ड 15 में निवासरत देवेन्द्र (28) पुत्र पाना राठौर ने बुधवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात तक मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। लेकिन देवेन्द्र की पत्नी आरती का कहना है कि वह टिक्की का ठेला लगाकर जो रोजाना कमाकर लाते, उससे परिवार का खर्च चलता था। लॉक डाउन के बाद से वह घर पर बैठे थे।
कुछ दिन पहले गो सेवक हेमू पंडित, गजेन्द्र यादव, आकाश डंडोतिया कुछ राशन दे गए थे, उसके खत्म होने पर आसपास से कुछ लोगों से लेकर काम चलाया लेकिन पिछले चार पांच दिन से राशन पूरी तरह खत्म हो चुका था। बच्चे बार बार खाना मांगते, रोते बिलखते वह उनको देखा नहीं गया और उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की।
वहीं जिला अस्पताल में भर्ती देवेन्द्र राठौर ने कहना है कि कहीं से कोई मदद की आस नहीं दिखी, उधर बच्चे भूखे थे इसलिए गुस्से में आकर मैंने जहरीला पदार्थ गटक लिया। कुशल भदौरिया टी आई सिटी कोतवाली ने बताया कि यादव कॉलोनी में किसी ने जहरीला पदार्थ खाया है तो हमारी जानकारी में नहीं हैं, अस्पताल से एमएलसी आने पर मामले की जांच की जाएगी।
Published on:
16 Apr 2020 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
