
youth
ग्वालियर। शहर के जिला अस्पताल के सामने यातायात पुलिस द्वारा दोपहर करीब १२ बजे की जा रही नियमित चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गया। युवक अपनी बाइक पर न केवल नशे में बिना हेलमेट के जा रहा था बल्कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ चालान की कार्यवाही के अलावा सिटी कोतवाली में कानूनी कार्यवाही भी की है। यातायात प्रभारी दीपक साहू के अनुसार आधा दर्जन सदस्यीय दल ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल चेकिंग कर रहा था तभी लश्कर रोड से आरोपी देवेंद्र सिंह पुत्र मुन्नीलाल कुशवाह निवासी जैतपुरा मढ़ी रौन बाइक पर अन्य दो लोगों को बैठाकर ले जाते हुए गुजरा।
पुलिस ने उसे रोक लिया और उसके खिलाफ चालान की कार्यवाही शुरू की तो आरोपी देवेंद्र सिंह ड््यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उलझ गया और झूमाझटकी करने लगा। आरोपी शराब के नशे में था जो न तो हेलमेट पहने हुए था और ना ही यातायात के अन्य नियमों का पालन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी का मेडीकल परीक्षण कराने के उपरांत सिटी कोतवाली में उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
आधा सैकड़ा ऑटो रिक्शा चालकों की यूनिफॉर्म की चेक
यातायात पुलिस ने सोमवार दोपहर से शाम चार बजे तक नगर में संचालित ऑटो रिक्शा चालकों की यूनिफॉम चेक की। जो चालक बिना यूनिफॉम में मिले उनके खिलाफ चालान किए गए। साथ ही हिदायत दी कि यातायात नियमों के खिलाफ नगर में वाहन संचालन करते पाए जाने पर उनके ड्रायविंग लायसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं। शाम तक दो दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई।
Published on:
13 Dec 2017 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
