16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की शैक्षणिक शंकाओं के निदान का जरिया बन रहा यू-ट्यूब

ग्वालियर. पिछले दो साल में यू-ट्यूब चैनल बच्चों के लिए उनकी जिज्ञासाएं दूर करने का जरिया बन गया है। 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे शिक्षकों से संबंधित सवाल करने के बजाए यू-ट्यूब...

less than 1 minute read
Google source verification
you tube

बच्चों की शैक्षणिक शंकाओं के निदान का जरिया बन रहा यू-ट्यूब

ग्वालियर. पिछले दो साल में यू-ट्यूब चैनल बच्चों के लिए उनकी जिज्ञासाएं दूर करने का जरिया बन गया है। 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे शिक्षकों से संबंधित सवाल करने के बजाए यू-ट्यूब पर पहुंचकर संबंधित चैनल सर्च कर समाधान ले रहे हैं।
कोरोना काल में शुरू हुई ऑनलाइन स्टडी एवं यू-ट्यूब चैनल्स के माध्यम से विभिन्न विषयों की शिक्षा ग्रहण करने का चलन कोरोनाकाल के खत्म होने के बाद कम होने के बजाए स्कूली बच्चों की पसंद बनता जा रहा है। आलम ये है कि यूट््यूब पर एजुकेशनल चैनल सर्चिंग लगातार बढ़ती जा रही है।

लाखों में पहुंची एजुकेशनल चैनल की सर्चिंग
यूट््यूब पर अपलोडेड सैकड़ों की संख्या में एजुकेशनल चैनल्स की सर्चिंग लाखों की संख्या में दर्ज हो गई है। इन चैनल्स के व्यूवर संख्या को छात्र, छात्राओं द्वारा बार-बार देखकर बढ़ाया जा रहा है।


यू-ट्यूब पर शिक्षा लेने से बच रहा समय और पैसा
यू-ट्यूब चैनल्स से आसानी से मन चाहे सवालों के जवाब मिल जाते हैं। समय और पैसा दोनों बच जाते हैं। हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो रही है।
शांतनु कुमार जायसवाल छात्र ग्वालियर

समय की रफ्तार के साथ बदल रही शिक्षा
समय की गति के साथ शिक्षा का स्वरूप भी बदल रहा है। यूट््यूब पर सभी प्रकार की शिक्षा के चैनल्स मौजूद हैं। सर्च करने पर एक मिनट में शंका का समाधान मिल रहा है।
प्रियांशी सक्सेना, छात्रा ग्वालियर


छात्रों का बढ़ता जा रहा यूट््यूब के प्रति रुझान
विद्यार्थियों का रुझान यू-ट्यूब पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के चैनल्स के जरिए जानकारियां लेने के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। इससे प्राइवेट कोङ्क्षचग सेंटर्स भी धीरे-धीरे प्रभावित हो रहे हैं।
एसके गुप्ता, कोङ्क्षचग संचालक ग्वालियर