केन्या के खिलाफ शुरुआत
ज़हीर का इंटरनेशनल करियर अक्टूबर, 2000 में शुरू हुआ था। केन्या के खिलाफ उन्होंने पहला वनडे खेला था और उसके कुछ ही दिनों बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेला। इसके बाद अगले 14 साल तक वे भारत के मुख्य गेंदबाज़ रहे। इस दौरान उन्होंने भारत को कई टेस्ट जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपनी रिवर्स स्विंग गेंदबाज़ी से वे अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज़ों को भी छकाने में कामयाब रहे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट
हालांकि पिछले कुछ समय से बढ़ती उम्र का असर उनकी गेंदबाज़ी पर दिख रहा था। 37 साल के ज़हीर ने आखिरी टेस्ट फरवरी, 2014 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, जबकि अंतिम वनडे अगस्त, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
माना जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजूद ज़हीर अभी कुछ समय आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। वे मौजूदा समय में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा हैं।
राजीव शुक्ला ने ट्विटर पर दी शुभकामना
राजीव शुक्ल ने कहा, बात 2002 की है। तब मैं टीम इंडिया के मैनेजर के तौर पर इंग्लैंड दौरे पर गया था। ज़हीर तबसे मेरे सबसे पसंदीदा गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने ज़हीर को शुभकामना देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है ज़हीर आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे।